jamui coronavirus news updates: दूसरी लहर में एक साल के बच्चे से 96 साल के बुजुर्ग तक हुए संक्रमित

jamui coronavirus news updates स्कूल-कॉलेज में नहीं बजी घटी फिर भी बच्चों में संक्रमण ने बजा दी घंटी। पिछले लहर से अधिक हुए संक्रमित। संक्रमितों में आधे से अधिक बच्चे किशोर और युवा की हिस्सेदारी। दूसरी लहर 52 दिन 5833 संक्रमित 3781 बच्चे व युवा शामिल।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:56 AM (IST)
jamui coronavirus news updates: दूसरी लहर में एक साल के बच्चे से 96 साल के बुजुर्ग तक हुए संक्रमित
जमुई में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

जमुई (आशीष सिंह चिंटू)। कोरोना की दूसरी लहर ने एक साल के बच्चे से लेकर 96 साल के बुजुर्ग तक को शिकार बनाया है। दूसरी लहर में संक्रमण ने पहली लहर की अपेक्षा डेढ़ गुना से अधिक रफ्तार से जिले में पैर पसारा। पहली लहर के 10 महीने यानि मई से मार्च तक 3100 संक्रमित पाए गए थे जबकि दूसरी लहर के 52 दिन में 5833 संक्रमित पाए गए है। इन संक्रमितों में बच्चे, किशोर व युवा की हिस्सेदारी आधे से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष के अप्रैल माह से 22 मई तक रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधान रहने की ओर इशारा कर रहा है। पहली लहर में महफूज रहने वाले बच्चों पर दूसरी लहर में संक्रमण की वक्र दृष्टि पड़ गई। एक सौ से अधिक बच्चे व छह सौ से अधिक किशोर को चपेट में लिया। हालांकि युवा वर्ग सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं।

803 बच्चे व किशोर हुए संक्रमित

दूसरी लहर में 803 बच्चे व किशोर संक्रमित हुए। अप्रैल से 22 मई तक 132 बच्चे व 771 किशोर संक्रमित हुए। इसमें एक साल के नौ, दो साल के आठ, तीन साल के 14, चार साल के दस, पांच साल के 11, छह साल के 18, सात साल के 11, आठ साल के 16, नौ साल के नौ तथा दस साल के 26 बच्चे शामिल हैं।

युवाओं पर रही संक्रमण की नजर

जिले में 21 वर्ष से 40 वर्ष की श्रेणी वाले युवक सबसे अधिक संक्रमित पाए गए। इस श्रेणी के 2978 युवक संक्रमित हुए। इसमें सबसे अधिक 30 वर्ष के 302 युवक संक्रमण की चपेट में आए। बताया जाता है कि इस उम्र के लोगों को घर से बाहर निकलने की मजबूरी होती है। इनपर घर का दायित्व होता है।

वृद्ध की सावधानी आई काम

दूसरी लहर में वृद्ध सावधानी व परहेज के बल पर संक्रमण को काफी हद तक दूर रखने में सफल रहे। 71 से 100 उम्र की श्रेणी में 120 संक्रमित पाए गए। इसमें 75 साल के 25, 76 साल के सात, 77, 78, 79 उम्र के एक-एक, 80 साल के 18, 82 साल के छह, 83, 84 साल के एक-एक, 85 साल के आठ, 86 साल के दो, 88 साल के एक और 96 साल के एक संक्रमित पाए गए।

उम्र समूह में पाए गए संक्रमितों की संख्या

उम्र ग्रुप -- -- संख्या

1 -- 10 -- -- -132

11 -- 20 -- -- 671

21 -- 30 -- -1681

31 -- 40 -- -1297

41 -- 50 -- -- 990

51 -- 60 -- -- 570

61 -- 70 -- -- 372

71 -- 80 -- -- 99

81 -- 90 -- -- 20

91 -- 100 -- -1

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

उम्रवार संक्रमित किशोरों की संख्या

उम्र -- -- -संख्या

11 -- -- 18

12 -- -- 41

13 -- -- 31

14 -- -- 51

15 -- -- 46

16 -- -- 56

17 -- -- 76

18 -- -- 129

19 -- -- 81

20 -- -- 142

chat bot
आपका साथी