पूर्णिया में जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

पूर्णिया में जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसको लेकर लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रिमझिम बारिश के बीच ही न्याय मार्च निकाला। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 04:29 PM (IST)
पूर्णिया में जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव !

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रिमझिम बारिश के बीच ही न्याय मार्च निकाला। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

न्याय मार्च पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया। कार्यकर्ता पार्टी संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग कर रहे थे। मार्च का नेतृत्व पार्टी युवा अध्यक्ष अरुण यादव एवं अल्पसंख्यक अध्यक्ष डबलू खान ने किया। र युवा अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि कोरोना काल में सूबे की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।अल्पसंख्यक अध्यक्ष डबलू खान ने कहा कि बेरोजगारी केवल कागजों पर दूर हो रही है और मनरेगा हवा -हवाई साबित हो रही है। इससे बेफिक्र मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार में भागीदारी की ङ्क्षचता सता रही है।

वहीं जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि स्कूल -कॉलेज में पढ़ाई बंद है, लेकिन शिक्षा -माफिया अभिवावकों पर दवाब बना कर शुल्क वसूल रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में भी घोटाला किया जा रहा है। अस्पतालों की बदहाली बरकरार है। बेरोजगारी की स्थिति गंभीर संकट का संकेत दे रही है। उन्होंने बेरोजगारों को अविलंब भत्ता देने की मांग भी उठाई। साथ ही पार्टी नेता पप्पू यादव की रिहाई के लिए आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रहने की बात कही । न्याय मार्च में मो. समिउल्लाह, डा. जावेद, सुड्डू यादव, अनिरुद्ध यादव, सुमित यादव, विनय यादव, आदिल आरजू, सैयूब आलम, फरहाद उर्फ सोनू, डा. कलीम, रूपेश झा, अभय कुमार, अश्विनी कुमार, छेला यादव, बिट्टू राय, ऋषि सुदन, आरिफ खान, लेखू, अन्नू आनंद करण यादव, अभिषेक यादव, अभिषेक आनंद, गोपाल ङ्क्षसह, निशांत निशु, राहुल कुमार, खुशी लाल, अमित सोनी, मु. नेहाल, नुरुल होदा, रोशन कुमार झा, शंकर कुमार, सरमत, अनुपम यादव, अम्बर आलम, प्रीतम यादव, मु. आजाद, मु. हबीबुल्लाह, हजरत अली व महफूज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी