IRCTC Indian Railways : अनलॉक में लौटने लगी जमालपुर स्टेशन की रौनक, पटरी पर दौड़ रहीं 31 जोड़ी ट्रेनें

IRCTC Indian Railways अनलॉक के बाद जमालपुर रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों की संख्‍या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जमालपुर होकर करीब 31 जोड़ी ट्रेनों का फ‍िलहाल परिचालन हो रहा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:40 PM (IST)
IRCTC Indian Railways : अनलॉक में लौटने लगी जमालपुर स्टेशन की रौनक, पटरी पर दौड़ रहीं 31 जोड़ी ट्रेनें
IRCTC Indian Railways : अनलॉक के बाद जमालपुर रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों की संख्‍या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

 संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)।  IRCTC Indian Railways :  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आम जन जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा। भारतीय रेल पर भी व्यापक असर पड़ा। लगभग तीन माह के बाद स्थिति सामान्य हुई। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, तो रेल पटरी पर ट्रेन भी पूरी रफ्तार से दौडऩे लगी। जिससे रेल यात्रियों को राहत मिली।

अभी 31 जोड़ी ट्रेनें का हो रहा है परिचालन

वहीं, भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर वर्तमान में कुल 31 जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन 18 तथा 13 पैसेंजर ट्रेन सरपट पटरी पर दौड़ लगा रही है। वहीं, तीन महत्वपूर्ण ट्रेन राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस, रामपुरहाट गया पैसेंजर एवं भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित है। जिसके कारण यात्रियों को थोड़ा बहुत परेशानी हो रही है हालांकि यात्रियों के परेशानी को दूर करने को लेकर खगडिय़ा, बेगूसराय, भागलपुर, जमालपुर, किऊल के बीच कुल 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होने के बावजूद गया जाने वाले यात्रियों को कुछ विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन

स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर चलने वाले अधिकांश महत्वपूर्ण ट्रेन जैसे ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला, गरीब रथ, हमसफर, सूरत एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, गुवाहाटी कामाख्या एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी जैसे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसके बावजूद जो ट्रेन अभी बंद है, उसके परिचालन पर विचार किया जा रहा है। स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए रेल की यात्रा करने से पहले अपना कोरोना जांच करवाते हुए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियम का पालन करें। साथ ही रेलवे की ओर से हर स्तर पर व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।  

chat bot
आपका साथी