IRCTC Indian Rail: रेलवे मेहरबान, भागलपुर और मालदा के यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, आनंद विहार टर्मिनल के लिए मिली दो ट्रेनें

IRCTC Indian Rail यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे चला रही दो और समर स्पेशल। वाराणसी के रास्ते होगा होगा परिचालन यात्रियों को होगी बड़ी सुविधा। नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 21 जून से सोमवार को चलेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:54 PM (IST)
IRCTC Indian Rail: रेलवे मेहरबान, भागलपुर और मालदा के यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, आनंद विहार टर्मिनल के लिए मिली दो ट्रेनें
रेल परिचालन के शुरू होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। IRCTC Indian Rail: रेलवे ने भागलपुर और मालदा के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए दो समर स्पेशल का परिचालन जुलाई तक कर रही है। दोनों ट्रेनों का परिचालन वाराणसी-लखनऊ के रास्ते होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 03435 मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 21 जून से 26 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। मालदा टाउन से सुबह 9.05 में खुलेगी। 12.51 बजे भागलपुर पहुंचेगी, यहां से पांच मिनट बाद चलेगी, अगले दिन दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार को 22 जून से 27 जुलाई तक चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनल से शाम 5.10 बजे चलेगी और अगले दिन भागलपुर शाम 6.55 बजे और रात 11.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस ट्रेन का टहराव न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद दिया गया है।

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 21 से चलेगी

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन 21 जून से 26 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 03437 सुबह नौ बजे भागलपुर जंक्शन से चलेगी। सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशलों पर रुकती हुई अगले दिन 11.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03437 हर मंगलवार को 22 जून से 27 जुलाई तक शाम 6.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और अगले दिन शाम 6.45 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस के एलएचबी रैक से किया जाएगा। जनरल, एसी, स्लीपर, एसी टू और पावर कार के साथ 22 कोच की ट्रेन होगी। ट्रेन परिचालन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कोरोना काल में रेल परिचालन ठप हो गया है। इसके बाद से ही यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी