भागलपुर में कफ्र्यू का असर... महंगाई की तरफ बढ़ रहा शहर, प्रति किलो चार से पांच रुपये बढ़ गए दाम आलू और प्याज के दाम

भागलपुर में कफ़र्यू का असर अब दिखने लगा है। शहर में सब्‍जी की कीमत बढ़ गई है। आलू और प्‍याज के दाम चार से पांच रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। साथ ही अन्‍य सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:10 AM (IST)
भागलपुर में कफ्र्यू का असर... महंगाई की तरफ बढ़ रहा शहर, प्रति किलो चार से पांच रुपये बढ़ गए दाम आलू और प्याज के दाम
भागलपुर में कफ़र्यू का असर अब दिखने लगा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से दुकानों के खुलने का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है। साथ ही नाइट कफ्र्यू भी शहर में लगा दिया गया है। नाइट कफ्र्यू का असर शहर के बाजार पर पड़ रहा है। दलहन, तेलहन के बाद एकाएक आलू की कीमत में काफी इजाफा हो गया है। आलू की कीमत चार से पांच रुपये प्रति किलो बढ़ गई है। थोक बाजार में प्रति क्विंटल दो से ढाई सौ रुपये। प्याज की कीमत पहले की तरह स्थिर है। 16 से 17 रुपये किलो प्याज बिक रही है। चार दिन पहले बाजार में आलू की कीमत 12 से 13 रुपये किलो थी। बुधवार को इसकी कीमत 15 से 16 रुपये किलो पहुंच गई।

सब्जी के थोक विक्रेता संजय कुमार, पप्पू कुमार और मुन्ना ने कहा कि बाहर से आलू की आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी आलू झारखंड के हंसडीहा से सब्जी मंडी पहुंच रहा है। इस कारण कीमत बढ़ गई है। मांग ज्यादा होने के कारण कीमत बढ़ गई है। पिछले दो सप्ताह में आलू के थोक मूल्य में प्रति क्विंटल दो से ढाई सौ रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

2020 में था लॉकडाउन, अभी अफवाह के नाम पर बढ़ी कीमत

वर्ष 2020 के अप्रैल माह में आलू की कीमत 25 से 28 रुपये हो गई थी। पिछले साल लॉकडाउन की वजह से सब्जी विक्रेताओं ने कीमत बढ़ाई थी। लेकिन, इस बार बिना लॉकडाउन के ही कीमत बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन लगने का अफवाह बताकर सब्जियों के रेट बढ़ा दिए हैं।

21 अप्रैल सब्जियों की कीमत

आलू - 16 से 18 किलो

धनिया पत्ता-140 से 150 रुपये

करेला-30 से 40 रुपये किलो

ङ्क्षवस-80 से 90 रुपये किलो

शिमला मिर्च, 80 से 100 रुपये

बैगन, 20 से 25 रुपये किलो

लौकी, 20 से 30 रुपये पीस

टमाटर, 15 से 20 रुपये किलो

ङ्क्षभडी, 30से 35 रुपये किलो

नेनुआ, 30 रुपये किलो

बंधा गोभी, 35 से 40 रुपये किलो  

chat bot
आपका साथी