गणतंत्र दिवस के लिए इंडो -नेपाल सीमा इस तरह बरती जा रही विशेष चौकसी, जानिए क्या है तैयार?

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अररिया के पास भारत -नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवान पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 04:55 PM (IST)
गणतंत्र दिवस के लिए इंडो -नेपाल सीमा इस तरह बरती जा रही विशेष चौकसी, जानिए क्या है तैयार?
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, अररिया। भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत -नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के 56वीं बटालियन तथा 52वीं बटालियन के अधिकारियों तथा पुलिस के अपने जवान कई स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवान, पुलिस प्रशासन व खुफिया एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट है। कई जगहों पर वाहनों की जांच हो रही है।

उधर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को अपने -अपने इलाके में सतर्कता बरतने और संदिग्ध पर नजर बनाए रखने के निर्देश मिले हैं। सिकटी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महापर्व में किसी तरह की कोई खलल न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पगडंडियों सहित कई प्रमुख स्थानों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए गश्त तेज कर दी गई है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि अराजक तत्व भारत -नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठा सकते हैं । भारत विरोधी लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।

कुआड़ी , मेघा , लैलौखर , सिकटिया , दुब्बाटोला , डुमरिया , सोनामनी , भलूआ , सिकटी , केलाबारी , सैदाबाद , मजरख सहित कई कैम्प के जवान नेपाली पुलिस तथा नेपाल एपीएफ के साथ लगातार पेट्रोलिन्ग कर रहे हैं । गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसने क्या कहा

एसआई सैदाबाद कैंप पवन कुमार पांडे ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व को लेकर चौकस रहने का निर्देश प्राप्त है । सीमा पर 48 घंटे की लगातार पेट्रोङ्क्षलग जारी रहेगी। आने -जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।

थानाध्यक्ष सिकटीओम प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर विभागीय निर्देशानुसार गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अपना काम कर रही है । इसमें आमलोगों के सहयोग व सतर्क रहने की जरूरत है ।

chat bot
आपका साथी