Indian Railways : अब 85 मिनट पहले खुलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, चार घंटे पहले पहुंचेगी, जानिए... समय

Indian Railways डाउन मार्ग में विक्रमशिला एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। सभी स्टेशनों पर बदल गया समय। खुसरूपुर और हाथीदह स्टेशन पर ठहराव दिया गया। 1.15 में चलेगी अब आनंद विहार टर्मिनल से। 2.10 सुबह में पटना जंक्शन पहुंचेगी। 8.15 बजे पहुंचेगी भागलपुर।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:17 PM (IST)
Indian Railways : अब 85 मिनट पहले खुलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, चार घंटे पहले पहुंचेगी, जानिए... समय
2.20 बजे पटना से भागलपुर के लिए खुलेगी विक्रमशिला।

भागलपुर, जेएनएन। आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय डाउन मार्ग में भी बदल गया है। पहले खुलने का समय 2.40 था लेकिन, अब  एक दिसंबर से विक्रमशिला स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से नए समय दिन के 1.15 बजे खुलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन की दूरी करीब 13 घंटे में तय होगी। सोमवार को रेलवे ने विक्रमशिला का आनंद विहार से भागलपुर के बीच का नया समय सारिणी जारी किया है। नए टाइम टेबल के अनुसार अब पटना जंक्शन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस डाउन मार्ग में अहले सुबह 2.10 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट के बाद 2.20 बजे भागलपुर जंक्शन के लिए खुलेगी। भागलपुर जंक्शन पर सुबह 8.15 बजे ही आएगी। पहले के समय से 4.10 घंटे पहले पहुंचेगी। भागलपुर और पटना के बीच खुसरूपुर और हाथीदह स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। बड़हिया स्टेशन पर स्पेशल का स्टॉपेज नहीं है। मंगलवार से विक्रमशिला स्पेशल अप और डाउन मार्ग में नए समय पर ही चलेगी।

आज से जाएगी वनांचल, दोनों रैक का मेंटेनेंस पूरा

भागलपुर से धनबाद, बोकारो और रांची के लिए मंगलवार से ट्रेन परिचालन बहाल हो जाएगा। जबकि रांची से बुधवार से वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल के दोनों रैक का रखरखाव पूरा कर लिया गया है। जनरल, स्लीपर और एसी कोच को पूरी तरह सैनिटाइज कर लिया गया है। वनांचल एक्सप्रेस में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि यात्रियों को मास्क पहनकर आना होगा। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि कॉमर्शियल विभाग के सभी स्टॉफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर के बीच नया समय

आनंद विहार टर्मिनल-1.15 बजे (दोपहर)

कानपुर सेंट्रल-6.25 बजे

डीडीयू जंक्शन-11.35 (रात)

पटना जंक्शन-2.10 बजे

पटना साहिब -2.38 बजे

फतुहा जंक्शन-2.51 बजे

खुशरूपुर-3.01 बजे

बखितयारपुर -3.17 बजे

बाढ़-3.31

मोकामा जंक्शन-3.52

हाथीदह जंक्शन-4 बजे

लखीसराय-4.48 बजे

किऊल-5.40 बजे

कजरा-6.04 बजे

अभयपुर-6.17

धरहरा-6.32

जमालपुर-6.50

बरियारपुर-7.08 बजे

सुल्तानगंज-7.30 बजे

भागलपुर-8.15 बजे

chat bot
आपका साथी