Indian Railways: कोहरे के चलते कई लंबे समय के लिए ट्रेनें रद, ब्रह्मपुत्र मेल पर लगा 2 मार्च तक ब्रेक, भागलपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों की डिटेल

25 फरवरी तक सप्ताह में पांच दिन ही चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस। शुक्रवार को आनंद विहार से नहीं चली। फरक्का एक्स भी एक मार्च तक सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी। घोषणा से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे होंगे वापस।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:05 PM (IST)
Indian Railways: कोहरे के चलते कई लंबे समय के लिए ट्रेनें रद, ब्रह्मपुत्र मेल पर लगा 2 मार्च तक ब्रेक, भागलपुर से आने-जाने वाली ट्रेनों की डिटेल
कोहरे की वजह से ट्रेनें रद, पढ़ें पूरी शेड्यूल।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है। दो मार्च 2022 तक ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसकी वजह से शुक्रवार को इस ट्रेन का परिचालन रद रहा। वहीं विक्रमशिला एक्सप्रेस भी 25 फरवरी 2022 तक सप्ताह में महज पांच दिन ही चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार से बुधवार व शुक्रवार को नहीं चलेगी। यही वजह है कि शुक्रवार को आनंद विहार से इस ट्रेन का परिचालन रद रहा। इसके साथ ही गरीब रथ का परिचालन भी सप्ताह में एक दिन रद रखा जाएगा। गरीब रथ भागलपुर से गुरुवार को तो आनंद बिहार टर्मिनल से बुधवार को रद रहेगी।

इसके अलावा तीन माह तक मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मालदा टाउन आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद रहेगी। उधर, ट्रेनों का परिचालन रद होने की घोषणा से पहले टिकट बुङ्क्षकग कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा लौटाया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि लोग टिकट रिटर्न करने भी पहुंच रहे हैं। जिस तिथि में ट्रेनें रद रहेंगी उन तिथियों की टिकट बुकिंग नहीं हो रही है।

कब और कौन ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन -नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 14004 दो दिसंबर 2021 से एक मार्च 2022 तक रद -मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14003 चार दिसंबर 2021 से एक मार्च 2022 तक रद -मालदा टाउन-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 13429 तीन दिसंबर 2021 से 5 फरवरी 2022 तक रद -आनंद टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रे 13430 चार दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक रद -ट्रेन संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली बुधवार व शुक्रवार को मालदा से नहीं चलेगी। दिसंबर में 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31, जनवरी 2022 में 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28, फरवरी में 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 व 25 तारीख को रद रहेगी। -ट्रेन संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, जनवरी 2022 में 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30, फरवरी में 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 तारीख को नहीं चलेगी। -ट्रेन संख्या 13413 मालदा टाउन-दिल्ली सोमवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 06, 13, 20, 27, जनवरी 2022 में 03, 10, 17, 24, 31, फरवरी में 07, 14, 21 व 28 तारीख को रद रहेगी। -ट्रेन संख्या 13414 दिल्ली-मालदा बुधवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 08, 15, 22, 29, जनवरी 2022 में 05, 12, 19, 26, फरवरी में 02, 09, 16, 23, मार्च में 02 तारीख दिल्ली से नहीं चलेगी।

chat bot
आपका साथी