भारतीय रेल : बिहारीगंज-बड़हरा कोठी रेलखंड पर जल्द शुरू होगा रेल परिचालन, 120 किलोमीटर की रफ्तार से हुआ ट्रायल

पूर्व प्रमंडल कोलकाता के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी डीआरएम आलोक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने बिहारीगंज- बनमंखी रेलखंड पर बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक बुधवार को निरीक्षण किया। मोटर ट्राली से नवनिर्मित पटरियों मानव रहित फाटक मेजर व माइनर ब्रिज का निरीक्षण किया।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 09 Feb 2022 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Feb 2022 07:58 PM (IST)
भारतीय रेल : बिहारीगंज-बड़हरा कोठी रेलखंड पर जल्द शुरू होगा रेल परिचालन, 120 किलोमीटर की रफ्तार से हुआ ट्रायल
डीआरएम ने मधेपुरा के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन का जायजा लिया गया।

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा)। बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर बड़हरा कोठी से बिहारीगंज तक बुधवार को पूर्व प्रमंडल कोलकाता के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी, डीआरएम आलोक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मोटर ट्राली से नवनिर्मित पटरियों, मानव रहित फाटक, मेजर व माइनर ब्रिज व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया।

डीआरएम ने बिहारीगंज रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया गया। इस दौरान स्थानीय स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार से कई जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि रिपोर्ट के बाद जल्द ही रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर दिन के ग्यारह बजे स्पेशल ट्रेन का सीटी सुनते ही लोगों की भीड़ लग गई। लगभग दो बजे दिन में ट्राली से सीआरएस सहित अन्य अधिकारियों के साथ उतरकर सीआरएस स्पेशल बागी में चले गए। इसके बाद लगभग तीन बजे दिन में स्पेशल ट्रेन से बड़हरा कोठी तक 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक ट्रायल किया गया। पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के डीआरएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली है। जिसका सुधार कराने का निर्देश संबधित अधिकारी को दिया गया है।

ट्रेन परिचालन को लेकर कई तरह की विभागीय प्रक्रिया होती है। प्रक्रिया पूरी होने के एक माह में बिहारीगंज से बड़हरा कोठी तक ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करा दिए जानें की उम्मीद है। प्रारंभिक स्तर पर वन वे सिस्टम के तहत बनमंखी से बड़हरा कोठी तक चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन को बिहारीगंज तक बढ़ाया जाएगा। इसके बाद बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर आवश्यकतानुसार ट्रेन का परिचालन बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सिग्नल और टेलीकाम कार्य में कुछ देरी हो सकती है। इस कार्य के पूर्ण होने पर ट्रेन सुविधा में बढ़ोतरी होगी।

मालूम हो कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य के बाद लगभग छह वर्षों से ट्रेन का परिचालन बंद था। अब लोगों को ट्रेन परिचालन प्रारंभ होने की उम्मीद जग गई है। सिग्नल व टेलीकाम आपरेट‍िंग सिस्टम का कार्य प्रगति पर रहने के कारण इस क्षेत्र के लोगों का लंबी दूरी की ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर डिप्टी चीफ इंजीनियर रीतेश कुमार, अखिलेश कुमार, मिन्टू कुमार, एसएसई आरके रमण, पीब्लूआई एनके रंजन सीएओ पीके गोयल, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, एइएन अरविंद कुमार आर्या, कंमाडेंट पीके लाल, स्टेशन अधीक्षक बिहारीगंज दिनेश कुमार सहित दर्जनों अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

पुराने भवन में चालू किया जाएगा टिकट काउंटर

बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर वर्षो से निर्मित पुराने भवन का सौंर्दयीकरण कर तैयार किया गया है। इसमें दो टिकट काउंटर बनाया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में शेड भी नहीं डाला जा सका है। आरक्षित टिकट की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि पूर्व में बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट बनाने की सुविधा दी गई थी।

chat bot
आपका साथी