भारतीय रेल : गोड्डा के पैसेंजर भी करेंगे विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सफर, जानें... क्‍या है रेलवे की योजना

भागलपुर से पोड़ैयाहाट और बांका के रास्ते दुमका के लिए मिली दो जोड़ी ट्रेन। पोड़ैयाहाट और दुमका के लिए चलने वाली दोनों ट्रेन हर दिन चलेगी सुबह और शाम। इसके परिचालन से विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वालों को सुविधा मिलेगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:24 AM (IST)
भारतीय रेल : गोड्डा के पैसेंजर भी करेंगे विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सफर, जानें... क्‍या है रेलवे की योजना
रेलवे की ओर से परिचालन संबंधित आदेश दे दिया गया है।

भागलपुर, जेएनएन। अब गोड्डा जिले के यात्री भी विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करेंगे। रेलवे ने पोड़ैयाहाट (गोड्डा) और भागलपुर के बीच अप और डाउन में एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन दिया है। यह ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही विक्रमशिला एक्सप्रेस को कनेक्ट करेगी। नई डेमू (डीजल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया है। डेमू ट्रेन बुधवार से ही चलेगी। वर्तमान में इस रूट पर कोई ट्रेन नहीं चल रही है। इसी तरह भागलपुर से बांका और दुमका के लिए भी सुबह और शाम में डेमू पैसेंजर ट्रेन परिचालन की शुरुआत बुधवार से होगी। रेलवे की ओर से परिचालन संबंधित आदेश दे दिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत होगी। सभी डेमू ट्रेनों में टिकट की बुकिंग साधारण काउंटर से होगी।

 भागलपुर-पोड़ैयाहाट डेमू पैसेंजर

1-भागलपुर से खुलने का समय : सुबह तीन बजे

पोड़ैयाहाट पहुंचने का समय : सुबह 6.30 बजे

2-भागलपुर से खुलने का समय : दोपहर एक बजे

पोड़ैयाहाट पहुंचने का समय : सुबह 4.30 बजे

पोड़ैयाहाट से भागलपुर

1-पोड़ैयाहाट से खुलने का समय : सुबह 6.45 बजे

भागलपुर पहुंचने का समय :  सुबह 10.15 बजे

2-पोड़ैयाहाट से खुलने का समय : शाम 4.45 बजे

भागलपुर पहुंचने का समय :  रात 8.20 बजे

1-भागलपुर-बांका- दुमका स्पेशल

भागलपुर से खुलने का समय : सुबह 6.00 बजे

बांका पहुंचने का समय : सुबह 7.25-7.35 बजे

दुमका पहुंचने का समय : सुबह 10.30 बजे

2-भागलपुर से खुलने का समय : शाम 4.00 बजे

बांका पहुंचने का समय : शाम 5.25 बजे

दुमका पहुंचने का समय : शाम 7.30 बजे

दुमका-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

1-दुमका से खुलने का समय : सुबह 11.00 बजे

भागलपुर पहुंचने का समय : दोपहर 2.20 बजे

2-दुमका से खुलने का समय : शाम 7.45 बजे

भागलपुर पहुंचने का समय : रात 10.30 बजे

 मालदा-किऊल इंटरसिटी भी दिसंबर से चलेगी

लॉकडाउन से पहले तक मालदा से जमालपुर के बीच चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन एक दिसंबर से किऊल तक होगा। ट्रेन संख्या 03409/10 स्पेशल जमालपुर-मालदा के बीच पुराने समय पर ही चलेगी। किऊल जंक्शन से यह ट्रेन हर दिन दोपहर दो बजे चलेगी और तीन बजकर पांच मिनट में जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर से यह ट्रेन पुराने समय समय 3.15 बजे खुलेगी। अप और डाउन में जमालपुर-मालदा के बीच समय का बदलाव नहीं किया गया है। किऊल से दोपहर में मालदा के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत होगी। किऊल-जमालपुर के बीच इसका ठहराव अभयपुर, कजरा और धरहरा स्टेशनों पर दिया गया है। इस ट्रेन में आरक्षण 26 से शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी