Indian Railways: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस को नहीं मिल रहा यात्री, चार सामान्य कोच की कटौती

Indian Railways भागलपुर जयनगर एक्‍सप्रेस में यात्रियों की कमी को देखते हुए चार कोच कम कर दिए गए हैं। इस ट्रेन की बोगियों में सीट भर भी यात्री नहीं मिल रही है। अधिकांश सीटे खाली रह जाती है। यात्रियों की काफी कमी और राजस्व के नुकसान...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:14 AM (IST)
Indian Railways: भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस को नहीं मिल रहा यात्री, चार सामान्य कोच की कटौती
Indian Railways: भागलपुर जयनगर एक्‍सप्रेस में यात्रियों की कमी को देखते हुए चार कोच कम कर दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भले ही त्योहारों में ट्रेनों में काफी भीड़ है। ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रहा हो, लेकिन जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (15553/15554) को यात्री नहीं मिल रहा है। इस ट्रेन की बोगियों में सीट भर भी यात्री नहीं मिल रही है। अधिकांश सीटे खाली रह जाती है। यात्रियों की काफी कमी और राजस्व के नुकसान को ध्यान में रखकर रेलवे ने इस ट्रेन की कोच में कटौती का निर्णय लिया गया। मंगलवार को पूर्व रेलवे के जारी अधिसूचना के मुताबिक 16 कोच वाली इस ट्रेन की चार बोगियां हटा ली गई है।

आठ जेनरल बोगी की जगह अब चार सामान्य बोगियां ही जोड़कर इस ट्रेन का परिचालन होगा। हालांकि फिलहाल जयनगर से पहली नवंबर और भागलपुर से दो तारीख से ही चार सामान्य बोगियों को हटा लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय की अगले आदेश तक 16 की जगह 12 कोच जोड़कर ही यह ट्रेन चलेगी। ठंड में फरवरी 2022 तक यात्रियों की यही स्थिति बने रहने की संभावना है। दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पडऩे की पूरी संभावना है।

ठंड में कोहरा की संभावना पर ही दिसंबर से तीन माह के लिए फरक्का एक्स सप्ताह में दो दिन चलाने और ब्रह्मपुत्र मेल को दो मार्च 2022 तक रद कर दिया गया है। रेलवे ने नया शेड्यूल बनाया है, जिसमें ब्रह्मपुत्र सहित 20 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद कर दिया है। वहीं फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को आंशिक रद करते हुए दिसंबर से मार्च के बीच सप्ताह में दो दिन ही चलाने का निर्णय लिया है। ब्रह्मपुत्र मेल के तीन महीने तक रद करने और फरक्का एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन रद करने से दिल्ली जाने के लिए भागलपुर और जमालपुर रेलखंड के यात्रियों को विक्रमशिला एक्सप्रेस पर ही भरोसा करना होगा। इससे इस ट्रेन पर दवाब काफी बढ़ेगा। फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित दिल्ली के लिए चलनेवाली आधा दर्जन ट्रेनों से प्रतिदिन इस रेलखंड के सात हजार से अधिक लोग दिल्ली तक का सफर करते हैं।

पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर केएन चंद्रा के जारी अधिसूचना के अनुसार -ट्रेन संख्या 03483 मालदा टाउन-दिल्ली बुधवार व शुक्रवार को मालदा से नहीं चलेगी। दिसंबर में 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31, जनवरी 2022 में 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28, फरवरी में 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 व 25 तारीख को रद रहेगी।

-ट्रेन संख्या 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, जनवरी 2022 में 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28, 30, फरवरी में 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 तारीख को नहीं चलेगी।

-ट्रेन संख्या 03413 मालदा टाउन-दिल्ली सोमवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 06, 13, 20, 27, जनवरी 2022 में 03, 10, 17, 24, 31, फरवरी में 07, 14, 21 व 28 तारीख को रद रहेगी।

-ट्रेन संख्या 03414 दिल्ली-मालदा बुधवार को नहीं चलेगी। दिसंबर में 08,15,22,29, जनवरी 2022 में 05,12,19,26, फरवरी में 02,09,16,23, मार्च में 02 तारीख दिल्ली से नहीं चलेगी।

-ट्रेन संख्या 05955 कामख्या-दिल्ली एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक और ट्रेन संख्या 05956 दिल्ली-कामख्या स्पेशल तीन दिसंबर से दो मार्च 2022 तक दिल्ली से नहीं चलेगी।  

chat bot
आपका साथी