17 माह बाद एक अगस्त से भागलपुर-बांका-हंसडीहा के बीच नियमित चलेंगी ट्रेनें, पूरी जानकारी इस खबर में

भारतीय रेल भागलपुर के अलावा बांका के यात्रियों को होगी अब बड़ी सहूलियत। 2020 के लाकडाउन से बंद था ट्रेनों का परिचालन। छह जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। तीन दिन बाद होगा परिचालन। तीन जोड़ी ट्रेनें सीधा बांका के लिए।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 01:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 01:50 PM (IST)
17 माह बाद एक अगस्त से भागलपुर-बांका-हंसडीहा के बीच नियमित चलेंगी ट्रेनें, पूरी जानकारी इस खबर में
भागलपुर बांका हंसडीहा के लिए रेल परिचालन शुरू।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना का मामला कम होने के बाद रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों को नियमित करना शुरू कर दिया है। कोरोना की पहली लहर से भागलपुर-बांका-हंसडीहा के बीच लगभग 17 माह से बंद रेल सेवा अब फिर से बहाल हो रही है। इससे भागलपुर के अलावा बांका और झारखंड के यात्रियों को काफी राहत होगी। पूर्व रेलवे ने एक अगस्त से भागलपुर रेलखंड पर छह पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कोरोना के मामले बढऩे पर इन ट्रेनों की सेवा बंद कर दी गई थी। जिन ट्रेनों की सेवा शुरू की गई है। इसमें 73442 और 73441 भागलपुर-हसडीहा भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73444 और 73443 भागलुपर-हसडीहा भागलपुर डेमू पेसेंजर, 73446 और 73445 भागलपुर-हसडीहा भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73448 और 73447 भागलपुर-बांका भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73450 और 73449 भागलपुर बांका भागलपुर डेमू पैसेंजर, 73442 हसडीहा-दुमका-हसडीहा डेमू पैसेंजर शामिल है।

भागलपुर-पोड़ैयाहाट स्पेशल रहेगी रद

भागलपुर-पोड़ैयाहाट के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से रद करने की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को गोड्डा तक विस्तारित करने की योजना है। इसके लिए नई समय सारिणी जारी की जाएगी।

बदल गया हमसफर का समय

गोड्डा से दिल्ली तक जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है। अब दिल्ली से आने वाली हमसफर एक्सप्रेस बाराहाट रात नौ बजकर 21 मिनट पर पहुंचेगी और 9.23 में रवाना होगी। मंदारहिल पहुंचने का समय रात 10.01 बजे होगा जबकि रवानीग का समय 10.03 बजे होगा। हसडीहा पहुंचने का समय रात 10.45 बजे होगा जबकि रवानगी का समय 11.15 बजे होगा। पोड़ैयाहाट पहुंचने का समय रात 11.37 बजे होगा जबकि रवानगी का समय 11.39 बजे होगा। वहीं गोड्डा रात 12.45 में यह ट्रेन पहुंचेगी।

कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण रेलवे ने ट्रेन परिचालन फ‍िर से नियमित करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में इस मार्ग पर 17 माह से बंद रेल परिचालन को शुरू किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी