Indian Rail : सुबह का इंतजार, साहिबगंज-किऊल के बीच पहली मेमू चलने को तैयार

शनिवार से साहिबगंज-जमालपुर और जमालपुर-किऊल के बीच चलेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेगी। साधारण टिकट काउंटर पर टिकटें मिलेंगी। इसके लिए सभी काउंटर खोले जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:45 PM (IST)
Indian Rail : सुबह का इंतजार, साहिबगंज-किऊल के बीच पहली मेमू चलने को तैयार
मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत होगी।

भागलपुर, जेएनएन। मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-भागलपुर किऊल रेलखंड पर पहली मेमू (मल्टी इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) रैक का परिचालन शनिवार से शुरू होगा। रेलवे की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नए मेमू रैक भी पहुंच गई है। इस ट्रेन में जनरल टिकट  मान्य होगा। इसलिए शनिवार सुबह से सभी स्टेशनों पर साधारण टिकट काउंटर खुल जाएंगे। मेमू का किराया पैसेंजर ट्रेन का ही लगेगा। यह जानकारी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों को राहत होगी। कोविड स्पेशल के रूप में यह चलेगी। साहिबगंज से किऊल तक सफर करना आसान हो जाएगा। सुरक्षा के लिए ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीनियर डीओएम एके मौर्या, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, डीएमई सतेंद्र तिवारी, पीआरओ भी थे।

आठ कोच होंगे, मास्क पहनकर सफर की अपील

डीआरएम ने शनिवार से चलने जा रही मेमू पैसेंजर में सफर करने वाले यात्रियों से मास्क पहनकर और कोच में शारीरिक दूरी बनाकर बैठने की अपील की है। मेमू में शौचालय नहीं होगा। अभी मेमू का परिचालन आठ कोच से होगा। कुल नौ सौ के आसपास सीटें होंगी। कुछ दिन बाद कोच की संख्या 12 से 14 हो जाएगी। ट्रेन की छत पर सफर नहीं करें। मेमू रैक दूसरे पैसेंजर की तुलना में तुरंत रफ्तार पकड़ती है।

मेमू का रैक अन्य ट्रेनों से अलग

मेमू का रैक दूसरे ट्रेनों से अलग रहता है। इसके कोच की सीढियां अलग होती है। कोच की चौड़ाई भी ज्यादा होती है। साहिबगंज और किऊल के बीच सभी स्टेशनों और रेल हॉल्ट पर रुकेगी। स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा होगी। कोरोना को लेकर यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।

एक से चलेंगी दिल्ली और हावड़ा के लिए कोविड  स्पेशल

एक अक्टूबर से दिल्ली के लिए फरक्का एक्सप्रेस और हावड़ा के लिए जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस कोविड स्पेशल बनकर चलेंगी। कोविड स्पेशल में आरक्षण 29 सितंबर से शुरू होगा। दोनों स्पेशल के जनरल कोच में यात्री आरक्षण कराकर ही सफर करेंगे।

chat bot
आपका साथी