प्रदूषण रोकने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरों पर शोध करेगा IIIT Bhagalpur, फंडामेंटल आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलाजी पर आयोजित होगा प्रोग्राम

प्रदूषण रोकने के लिए ट्रिपल आइटी भागलपुर शोध करेगा। पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शुरू हुआ मंथन। देश-विदेश के वैज्ञानिक और शोधार्थी ले रहे हिस्सा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोटर तैयार करने के शोध में विस्तार होगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:00 PM (IST)
प्रदूषण रोकने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरों पर शोध करेगा IIIT Bhagalpur, फंडामेंटल आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलाजी पर आयोजित होगा प्रोग्राम
IIIT Bhagalpur अब प्रदूषण को लेकर करेगा शोध।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : ट्रिपल आइटी (IIIT Bhagalpur) वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर पर शोध करेगा। सोमवार को संस्थान में 'फंडामेंटल आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलाजी' पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत हुई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. अरविंद चौबे, समन्वयक डा. गौरव कुमार और डा. पूर्णेन्दु मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।

डा. चौबे ने कहा कि इस प्रोग्राम से एक संस्थान से दूसरे संस्थान के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और छात्रों को परस्पर मूल्यवान सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद होगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मोटर तैयार करने के शोध में विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्रिपल आइटी कार्ययोजना तैयार करेगी। जिससे आम लोगों को फायदा हो सके। इससे पर्यावरण के प्रदूषण को रोकने में कामयाबी मिलेगी।

महंगे डीजल ने सिंचाई की महंगी, कहां है सात निश्चय पार्ट टू? लखीसराय के अभयपुर टाल के किसानों का सवाल

इस मौके पर मुख्य अतिथि आइआइटी गुवाहटी की प्रोफेसर डा. करुणा कलिता थी। उन्होंने आनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र की तकनीकी वृद्धि के लिए बहुत मददगार होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से छात्रों को भी काफी फायदा मिलेगा।

प्रोग्राम के समन्वयक डा. गौरव ने बताया कि पांच दिवसीय प्रोग्राम के दौरान भारत के साथ विदेशों से भी वैज्ञानिक इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपनी बात रखेेंगे। 18 सत्रों में इस पर चर्चा होनी है। अब तक करीब 150 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। पहले दिन डा. गौरव के साथ आइआइटी गुवाहटी के के प्रो. प्रवीण कुमार कल्याणी गवर्नमेंट इंजीनियङ्क्षरग कालेज के प्रो. एसएस साहा और भागलपुर ट्रिपल आइटी के डा. तमेश्वर नाथ ने भी इस संबंधित विषय पर अपनी बात रखी।

लखीसराय के पिपरिया प्रखंड की सैदपुरा पंचायत में मुखिया अभ्यर्थी पर फायरिंग, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

chat bot
आपका साथी