आठ फरवरी से होगी इग्नू की दिसंबर सत्रांत की परीक्षा, सहरसा और पूर्णिया में बनाए गए हैं 18 केंद्र, देखिए लिस्ट

इग्नू की दिसंबर 2020 की सत्रांत परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए पूर्णिया और सहरसा में कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 13 मार्च तक प्रतिदिन प्रात 10 से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 03:26 PM (IST)
आठ फरवरी से होगी इग्नू की दिसंबर सत्रांत की परीक्षा, सहरसा और पूर्णिया में बनाए गए हैं 18 केंद्र, देखिए लिस्ट
इग्नू की दिसंबर 2020 की सत्रांत परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होगी।

 जागरण संवाददाता, पूर्णिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2020 की सत्रांत परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 13 मार्च तक प्रतिदिन प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में इग्नू ने अधिसूचना जारी कर दिया गया है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग के हवाले से इग्नू अध्ययन केंद्र पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि परीक्षा आठ फरवरी से 13 मार्च तक दोनों पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत विवरणी विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के अंतर्गत 12 केेंद्रों पर होगी परीक्षा

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के अंतर्गत 12 केेंद्रों पर यह परीक्षा होगी। इनमें पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एमएलटी कॉलेज, सहरसा, डीएस कॉलेज कटिहार, एमएचएम कॉलेज, सोनवर्षाराज, केपी कॉलेज मुरलीगंज, कोशी कॉलेज खगडिय़ा, टीपी कॉलेज मधेपुरा, अररिया कॉलेज अररिया, बीएसएस कॉलेज, सुपौल, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज एवं केडी कॉलेज रानीगंज शामिल है।

पूर्णिया में बनेंगे पांच परीक्षा केंद्र 

इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में छह कॉलेज पूर्णियॉ कॉलेज पूर्णिया, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया, माड़वारी कॉलेज किशनगंज, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज एवं केडी कॉलेज रानीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहा लगभग 29,148 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सहरसा प्रक्षेत्र अंतर्गत पांच केंद्रों पर 11,341 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। खगडिय़ा में एक केंद्र कोशी कॉलेज में लगभग 651 परीक्षार्थी हैं। परीक्षार्थियों का हॉल टिकट विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड कर दिये जाएंगे। शिक्षार्थी विवि के वेबसाइट के सतत संपर्क में रहें।

संबंधित निर्देश किया गया जारी 

समन्वयक प्रो. गौरी कांत झा ने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी कोविड-19 से संबंधित सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा। इसके लिए सभी निर्देश जारी कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी