IGNOU certificate course enrollment: SC, ST विद्यार्थियों का होगा निशुल्क नामांकन, जान‍िए क्‍या है प्रक्रिया

IGNOU certificate course enrollment टीएनबी कालेज में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) केंद्र की शुरुआत हुई। यहां अब इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी और फंक्शनल इंग्लिश का सर्टिफिकेट कोर्स की भी पढ़ाई होगी। यह लर्नर सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेगा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:20 AM (IST)
IGNOU certificate course enrollment: SC, ST विद्यार्थियों का होगा निशुल्क नामांकन, जान‍िए क्‍या है प्रक्रिया
टीएनबी कॉलेज में इग्नू सेंटर के उदघाटन सत्र टीएनबी कॉलेज प्राचार्य एवं अन्य।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। टीएनबी कालेज में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के नए स्टडी सेंटर का विधिवत उद्घाटन सोमवार को प्राचार्य डा. संजय कुमार चौधरी, समन्वयक डा. संजय कुमार झा समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा। यह लर्नर सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेगा।

समन्वयक डा. झा ने बताया कि पहले सात विभिन्न कोर्सों के लिए अनुमति दी गई थी। बाद में दो और कोर्स जोडऩे की अनुमति मिली है। इसमें सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश और सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी शामिल है। उन्होंने कहा कि इग्नू द्वारा संचालित किसी भी सर्टिफिकेट कोर्स में एससी, एसटी विद्यार्थियों का निशुल्क नामांकन होगा। उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा।

उन्होंने बताया कि इग्नू की तरफ से पांच एकेडमिक काउंसिलर नियुक्त करना है। इसके लिए इग्नू ने पांच प्रारूप तय कर दिया है। जो शिक्षक एकेडमिक काउंसिलर के रूप में अपनी सेवा देना चाहते हैं, वे तय प्रारूप में अपना डाटा भेजेंगे। टीएनबी कालेज का इग्नू केंद्र उसे रीजनल सेंटर को भेजेगा। इसके बाद ही वे लोग आनलाइन पढ़ा सकेंगे। काउंसिलर प्रत्येक अवकाश के दिनों में विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाएंगे।

इसमें बैचलर ऑफ जनरल कोर्स (बीएजी), मास्टर डिग्री इन हिंदी (एमएचडी), मास्टर डिग्री इन इंग्लिश (एमइजी), बैचलर आफ कामर्स इन जनरल (बीकामजी), सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रिशियन (सीएफएन), सर्टिफिकेट इन न्यूट्रिशियन एंड चाइल्ड केयर (सीएनसीसी) और डिप्लोमा इन नर्सिंग एंड हास्पीटेलिटी (सीएनसीसी)

उद्घाटन के मौके पर टीएनबी कालेज के राजनीतिक विज्ञान के हेड डा. मनोज कुमार, मनोविज्ञान के हेड डा. राजेश कुमार तिवारी, सोशियोलाजी के हेड डा. निर्लेश कुमार समेत अन्य शिक्षक व अन्य लोग शामिल थे।

सात माह बाद जारी हुआ पार्ट टू का परीक्षाफल

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने स्नातक पार्ट का रिजल्ट सोमवार की शाम करीब सात माह बाद जारी कर दिया। इसको लेकर प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार और परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार सिंंह देर शाम अपने कार्यालय में मौजूद थे। प्रति कुलपति ने कहा कि तीनों संकाय का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। इसे विवि की वेबसाइट पर भी जारी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि छात्र अपना परीक्षाफल देख सकें। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कालेजों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। यह जानकारी पीआरओ डा. दीपक कुमार दिनकर ने दी है।

chat bot
आपका साथी