Icse board exam result 2020 : जानिए... कैसा है 10वीं और 12वीं में भागलपुर जिले का परिणाम

Icse board exam result 2020 10वीं व 12वीं का रिजल्‍ट निकला। जिले के विभिन्‍न स्‍कूलों के बेहतर परिणाम रहे। जानिए... विभिन्‍न विद्यालयों का हाल।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:13 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:13 AM (IST)
Icse board exam result 2020 : जानिए... कैसा है 10वीं और 12वीं में भागलपुर जिले का परिणाम
Icse board exam result 2020 : जानिए... कैसा है 10वीं और 12वीं में भागलपुर जिले का परिणाम

भागलपुर, जेएनएन। लॉकडाउन व कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तीन माह से अटके आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। जिले में इस बोर्ड से संबंधित कई निजी स्‍कूल हैं।

कार्मेल स्कूल की छात्राओं का बेहतर रिजल्ट

कार्मेल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में साक्षी तिवारी व श्रुति को 97-97 फीसद अंक आया। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में श्रुति दुबे व रिया तुलसीयान को 93-93 फीसद अंक मिले। वहीं 10वीं कक्षा में भार्गवी दिव्यम व श्रेयांसी चटर्जी को 98.2-98.2 फीसद शत अंक मिले। स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रतिभा एसी ने बताया कि स्कूल के 45 स्टूडेंट को 90 फीसद से ज्यादा अंक मिले। आइसीएसइ व आइएससी का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। सफल छात्राओं को प्राचार्या ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।

डॉन बॉस्को के बच्चों ने मारी बाजी

आइसीएसई बोर्ड के 10 वीं का परिणाम बेहतर रहा। स्कूल के 52 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 34 छात्र और 17 छात्राएं शामिल हुए थे। प्राचार्य ने बताया कि अनिकेत कुमार 96.4 नंबर लाकर अव्वल रहा। वहीं, अनीस मेहता 95.6, अचल राज, 94.8 नंबर लाए। वहीं, 10 बच्चों का अंक 90 फीसद रहा। स्कूल प्रबंधन ने सभी सफल बच्चे को बधाई दी है।

आयुष राज होली फैमिली का टॉपर

आइसीएसई 10वीं की परीक्षा में होली फैमली स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। आयुष राज कुमार 97.4 फीसद अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने। जबकि लव कुमार ने 97 फीसद अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं श्रेया सुमन को 96.4 फीसद अंक मिले। जबकि यशस्वी 95.8 फीसद अंक लाई। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सविधा जॉन ने कहा कि इस स्कूल से कुल 30 बच्चों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है।  प्राचार्या सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 10वीं में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

सेंट पॉल के शत प्रतिशत बच्चों ने मारी बाजी

सेंट पॉल नाथनगर के बच्चों ने आइसीएसई 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। 93 फीसद अंक के साथ प्रेरणा कुमारी ने स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। 91 फीसद अंकों के साथ पीयूष कुमार, हर्ष आनंद बंसल और मुकुल कुमार दूसरे और 90 फीसद प्राप्त कर निमिष तीसरे नंबर पर रहे। स्कूल के प्राचार्य बैजल क्वाड्रेस ने कहा कि स्कूल का रिजल्ट सौ फीसद सफल रहा। कई बच्चों ने बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने अच्छे अंकों के साथ शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी बच्चों को बधाई दी है।

98.8 फीसद अंक लाकर जोएफ जिया सेंट जोसेफ का टॉपर

आइसीएसई 10वीं बोर्ड में जोएफ जिया ने 98.8 फीसद अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। वहीं, अफसर इमाम 98.5 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जोएफ उदाकिशुनगंज एसडीओ एस जेड हसन के पुत्र है। जबकि चिराग कुमार बंका 12 वीं गणित संकाय में 97.6 नंबर लाकर पहले पायदान पर रहा। रोहित इसी संकाय में 94.2 अंक लाकर दूसरे स्थान और जगमोहन 93.2 नंबर के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इसी तरह 12 वीं कॉमर्स संकाय में सांझी कोटरीवाल 98.2 फीसद के साथ अव्वल आई। मृदुल कोटरीवाल 98 फीसद अंक के साथ दूसरे, अंशु अग्रवाल 96 फीसद के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह 12 वीं विज्ञान संकाय में एकता आनंद 93.2 के साथ पहला, देवाशीष 93 फीसद के साथ दूसरे और सौरव कुमार 92.8 फीसद नंबर लाकर तीसरे स्थान पर रही। स्कूल के प्राचार्य सभी सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

माउंट असिसी के सभी बच्चे सफल

माउंट असिसी सीनियर स्कूल भागलपुर के सभी बच्चे सफल हुए। 10वीं में 196 और 12वीं में 125 बच्चों ने परीक्षा दी थी। सभी बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए हैं। सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन और सहपाठियों को दी है। स्कूल के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल विद्यार्थियों को आगे की बेहतरी के लिए शुभकामना दी।

10वीं में सेंट टेरेसा के बच्चों की बल्ले-बल्ले

आइसीएसई 10वीं की परीक्षा में सेंट टेरेसा के बच्चों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। छात्र करण कुमार ने 98.2 फीसद अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया और टॉपर बना। वहीं, 97 फीसद से अंक हासिल  कर आर्यन आनंद दूसरे स्थान पर रहे। 96.8 अंक के साथ अनूप सिंह और हर्ष कुमार तीसरे, 96.2 अंक के साथ विशाल राज, सुजय राज, दीक्षा भारती, शिवांगी प्रिया, आकांक्षा कुमारी चौथे स्थान पर रहे। जबकि कुमार सागर 96 फीसद अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहा। 63 बच्चों ने 90 फीसद से ज्यादा अंक लाए।  स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इधर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर तेरेस, अध्यक्ष सिस्टर स्कॉलास्टिका, उप प्रचार्य सिस्टर मारग्रेट, सिस्टर ज्योति, सैजू सर, भगवान सर सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चे को बधाई दी। स्कूल के खेल प्रशिक्षक नीलकमल राय ने छात्र-छात्राओं को बधाई के साथ आगे और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी है।

सेंट जोसफ के 17 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक

आइसीएसई बोर्ड के दशवीं कक्षा के नतीजे घोषित हुए। इस बोर्ड से संबद्ध कहलगांव के एकमात्र स्कूल सेंट जोसफ स्कूल पकड़तल्ला से कुल 137 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे। सभी सफल रहे। परीक्षार्थियों में 17 को 90 प्रतिशत और अधिक अंक प्राप्त हुये। 30 को 80 प्रतिशत और इससे अधिक अंक, 72 छात्रों को 60 प्रतिशत और इससे अधिक तथा 18 को 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में रक्षित राज 96.2 प्रतिशत, आर्यन आंनद 95.2, अविनाश कुमार 94.4, सुजल कुमार 94, हिमांशु कुमार 93.4, पशुपति कुमार गुप्ता 93, तनिष कुमार एवं बालकृष्ण को 92.8, सृष्टि आर्या 92, ऋचा कुमारी 91.4, मानस राज, तेजस्विनी चौधरी, आर्यन कुमार एवं उत्तम कुमार को 91.2, आदित्य तोमर एवं वैष्णवी को 90.8 तथा अंकित कुमार को 90.2 प्रतिशत अंक मिला।

chat bot
आपका साथी