सैंडिस कम्पाउंड में हेमन ट्राफी ए डिविजन क्रिकेट सुपर लीग मैच का शुभारंभ

छह जिलों की टीमों का दो ग्रुप बना गया है। ग्रुप ए में कैमूर बोर्ड प्रसिडेंट एलेवन नालंदा और ग्रुप बी में भागलपुर बेगूसराय एवं सारण को रखा गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:59 AM (IST)
सैंडिस कम्पाउंड में हेमन ट्राफी ए डिविजन क्रिकेट सुपर लीग मैच का शुभारंभ
सैंडिस कम्पाउंड में हेमन ट्राफी ए डिविजन क्रिकेट सुपर लीग मैच का शुभारंभ

भागलपुर [जेएनएन]। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रविवार को हेमन ट्राफी ए डिविजन क्रिकेट सुपर लीग मैच का शुभारंभ होगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, एसएसपी और डीडीसी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। 10 से 12 मई के बीच लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

पहला सेमीफाइनल पांच से छह मई और दूसरा सेमीफाइनल सात से आठ मई को होगा। छह जिलों की टीमों का दो ग्रुप बना गया है। ग्रुप ए में कैमूर, बोर्ड प्रसिडेंट एलेवन, नालंदा और ग्रुप बी में भागलपुर, बेगूसराय एवं सारण को रखा गया है। सभी मैच सुबह 7.30 बजे से होगी। लीग मैच दो दिवसीय और फाइनल मैच तीन दिवसीय खेला जाएगा। टर्फ विकेट पर सभी मैच खेले जाएंगे। चार टर्फ विकेट मैच के लिए तैयार किया गया है। खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था दल्लू बाबू धर्मशाला में किया गया है।

प्रतियोगिता के लिए ग्राउंड कमेटी में सुबीर मुखर्जी, डॉ. जयशंकर ठाकुर, फारुख आजम, वैद्यनाथ मिश्र, मु. अच्छु, मु. फैजल, अलोक कुमार और नवीन भूषण शर्मा होंगे। आवास और भोजन समिति में सोमेश कुमार, बंटी झा, सचिन और जगदीश प्रसाद शर्मा है। अनुशासन कमेटी में बीसीए पर्यवेक्षक राजेश कुमार सिंह, जय शंकर ठाकुर और अमेश कुमार होंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन को विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। स्वागत समिति में नरेंद्र शंकर सहाय, प्रसन्न कुमार सिंह, बमरेश कुमार, प्रवीण जैन, डॉ. मजहर अख्तर शकील, प्रकाश डोकानियां, अरुणिमा सिंह, श्यामल सिंह और अमृत जैन को शामिल किया गया है।

टीमों के बीच लीग मैच

- बोर्ड प्रसिडेंट एलेवन बनाम कैमूर : ग्रुप ए : 21 से 22 अप्रैल

- बेगूसराय बनाम सारण : ग्रुप बी : 23 से 24 अप्रैल

- कैमूर बनाम नालंदा : ग्रुप ए : 25 से 26 अप्रैल

- बेगूसराय बनाम भागलपुर : ग्रुप बी 28 से 29 अप्रैल

- बोर्ड प्रसिडेंट एलेवन बनाम नालंदा :ग्रुप ए : 30 अप्रैल से एक मई

- भागलपुर बनाम सारण : ग्रुप बी : दो से तीन मई

chat bot
आपका साथी