शहर में लगा भीषण जाम, अवाम परेशान

भागलपुर। शहर में मंगलवार को भीषण जाम लग गया। इससे दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:44 AM (IST)
शहर में लगा भीषण जाम, अवाम परेशान
शहर में लगा भीषण जाम, अवाम परेशान

भागलपुर। शहर में मंगलवार को भीषण जाम लग गया। इससे दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह थी कि दो सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा का समय लग रहा था। उसपर मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश ने जाम में फंसे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। लोग भीगने को मजबूर थे। जेल रोड और बरारी रोड में एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।

अनलॉक होने के बाद से सड़क पर वाहनों का दवाब काफी बढ़ गया है। इसी दौरान जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए शहर में अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का भी काम चल रहा है। कचहरी चौक से बरारी रोड और तिलकामांझी से जीरोमाइल सहित शहर के विभिन्न इलाकों में अंडरग्राउंड पाइप बिछाया जा रहा है। इसके लिए मिट्टी खोदने के साथ ही सड़क भी खोद दी गई है। उसपर पाइप बिछाने के लिए सड़क को ब्लॉक करने से चौड़ाई सिमटकर चार-पांच फीट रह गई है। बारिश के कारण सैंडिस कंपाउंड के पास तो सड़क तक जलजमाव हो या। दोनों ओर कीचड़ होने से आवागमन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल, बरारी रोड पर भीषण जाम लग गया। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 40-45 मिनट तक गाड़ियां अपनी जगह से हिली भी नहीं। वन-वे करने पर गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ने लगीं, लेकिन हर 20-25 मीटर पर गाड़ियों पर ब्रेक लग जाता था। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। इस दौरान झमाझम बारिश से जाम में फंसे लोगों की परेशानी बढ़ा दी। दोपहर तीन बजे मूसलधार बारिश शुरू हुई और एक घंटे बाद बारिश रुकते ही सड़कों पर एक बार फिर भीड़ उमड़ पड़ी। वाहनों का दवाब बढ़ने से खलीफाबाग चौक से कोतवाली, डीएन सिंह रोड, सुजागंज बाजार, स्टेशन रोड, लोहिया पुल, मालगोदाम चौक सहित कई चौक चौराहों पर जाम लग गया। दो घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे। रविवार को कचहरी चौक और तिलकामांझी के बीच जाम लगने का मुख्य कारण जलजमाव और सड़क किनारे खोदाई मानी जा रही है। डेढ़-दो घंटे जाम से लोग जूझते रहे। वहीं भोलानाथ रेलवे अंडरपास में दो फीट जलजमाव के कारण आवागमन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। डिक्शन चौक और इशाकचक के बीच दिनभर जाम लगता रहा।

chat bot
आपका साथी