खुश खबरी : 30 नवंबर तक आरओवी चालू होने की संभावना

निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज 30 नवंबर तक चालू किए जाने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:02 PM (IST)
खुश खबरी : 30 नवंबर तक आरओवी  चालू होने की संभावना
खुश खबरी : 30 नवंबर तक आरओवी चालू होने की संभावना

मुंगेर (जेएनएन)। विगत 12 वर्षो से चल रहे कवायदों के बीच अब जाकर बरियापुर बाजार को जाम से मुक्ति मिलने जा रही है। क्योंकि वहां के निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज 30 नवंबर तक चालू किए जाने की संभावना है। गुरुवार को डीएम आनंद शर्मा ने बरियारपुर ओवरब्रिज को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पुल निर्माण कार्य कराने वाली एजेंसी पुल निर्माण निगम के कर्मियों से पूछताछ भी की। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि कार्य एजेंसी द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि रेलवे ओवर ब्रिज को 30 नवंबर तक चालू कर दिया जाएगा। इस बीच इन संभावनाओं को देखते हुए बरियापुर ही नहीं जिले भर के लोगों में खुशी है, क्योंकि इस पुल के चालू होने से एक ओर जहां बरियापुर में रेलवे क्रा¨सग के पास लगने वाले महाजाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वहीं घोरघट ओवर ब्रिज के कारण रूके भाड़ी वाहनों को भी जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी। सबसे अधिक फायदा खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल के लोगों को मिलेगा। इन जगहों से भाड़ी वाहनों को मुंगेर तक पहुंचने के लिए जमुई लखीसराय होते लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

---

2006 में शुरू हुआ निर्माण कार्य

बरियापुर में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का उद्घाटन 2006 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण का निरंतर कार्य 2008 से चल रहा है। लेकिन जमीन अधिग्रहण के पेंच के कारण इस में लगातार विलंब होता रहा। लगभग 27 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल मार्ग में भूमि अधिग्रहण को पूरा करने में जिला प्रशासन को 39 रैयतों द्वारा लगाए गए गतिरोध को न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही दूर किया जा सका। अब जाकर इस गतिरोध को दूर कर इसके चालू होने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी