लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ले रखे थे लाखों रुपये, बचने के लिए पत्नी से दर्ज करवा दी अपहरण की शिकायत

गंगजला निवासी आरती देवी ने गुरुवार को यह शिकायत की थी कि उनके पति गौतम कुमार मधेपुरा जाने की बात कहकर बुधवार को घर से निकले और लौटकर नहीं आए। पुलिस ने जांच शुरू कर उसे मधेपुरा जिला से बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल की।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:53 PM (IST)
लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ले रखे थे लाखों रुपये, बचने के लिए पत्नी से दर्ज करवा दी अपहरण की शिकायत
मधेपुरा जिला से पुलिस को युवक को किया बरामद

सहरसा, जेएनएन। शहर के गंगजला निवासी युवक गौतम कुमार पटेल के अपहरण की शिकायत गुरुवार को पुलिस को जैसे ही मिली पुलिस ने उसे मधेपुरा जिला से बरामद कर लिया। मामले में एक आरोपित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन जब बरामद युवक व आरोपित से पूछताछ हुई तो अपहृत युवक ठग निकला। उसने लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद आरोपित के आवेदन पर सदर थाना में अपहृत युवक पर भी मामला दर्ज किया गया। मामले में अपहृत युवक व अपहरण के आरोपित दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गंगजला निवासी आरती देवी ने गुरुवार को यह शिकायत की थी कि उनके पति गौतम कुमार मधेपुरा जाने की बात कहकर बुधवार को घर से निकले और लौटकर नहीं आए। इस बीच फोन आया और एक लाख रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने अपहरण का आशंका जाहिर करते हुए पति के बरामदगी का अनुरोध किया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अपहृत को श्रीनगर ओपी के परमानंदपुर से बरामद कर लिया और वहां से एक आरोपित ङ्क्षसटू मंडल को भी हिरासत में ले लिया। मामला अपहरण व फिरौती का रहने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी ने जब दोनों से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला। आरोपित मधेपुरा जिला के रतवारा गांव निवासी ङ्क्षसटू ने दिए आवेदन में कहा है कि गौतम ने लोन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर ली थी। उनके एक दोस्त अमर शर्मा से भी 70 हजार रुपये ठगी कर लिया था। परंतु न तो लोन दिलाया गया और न ही पैसे वापस किया गया। जिसके बाद गौतम पटेल को मधेपुरा बुलाकर पकड़ लिया गया। पकड़ाने के बाद गौतम ने एटीएम से 28 हजार रुपये निकालकर वापस भी किया। परंतु शेष राशि मांगे जाने पर उसने अपनी पत्नी को फोन कर दो लाख रुपये भेजने की बात कही। पत्नी ने खाते में भेजने का भरोसा दिया। जिसके बाद रुपया आने का इंतजार कर ही रहे थे कि पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। तब पता चला कि गौतम की पत्नी ने अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है। उसने बताया कि गौतम विश्व बैंक समेत अन्य बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुका है। यह बातें सामने आने पर अपहृत के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. मजबुद्दीन ने बताया कि मामले में बरामद अपहृत व अपहरण के आरोपित दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी