गरीब-मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित : मंत्री

सबसे अधिक बिहार के गरीब परिवार आयुष्मान भारत योजना से होंगे लाभान्वित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 02:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:25 PM (IST)
गरीब-मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित : मंत्री
गरीब-मजदूरों के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित : मंत्री

लखीसराय। सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गरीब-मजदूरों के उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को झारखंड से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का समारोहपूर्वक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सभी जिले के प्रभारी मंत्री संबंधित जिला में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के एक करोड़ पांच लाख गरीब परिवार के लोग आजीवन इस योजना से लाभान्वित होंगे। राशि के अभाव में अब गरीब तबके के लोगों की जान नहीं जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के गरीब परिवार का प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। पूरे विश्व में कहीं भी इस तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू नहीं की गई है। सिर्फ भारत में ही यह योजना शुरू की जा रही है। इस योजना से सबसे अधिक बिहार के गरीब-मजदूर लाभान्वित होंगे। गरीब-मजदूरों के लिए आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित होगा। इसके अलावा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर-घर बिजली पहुंचा कर अंधेरा दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं। इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर किया जा रहा है। अबतक दस करोड़ से अधिक युवा रोजगार की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के करीब साढ़े दस लाख कुशल मजदूरों को बारह घंटे का प्रशिक्षण देकर प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था की जा रही है। कुशल मजदूरों को प्रशिक्षण दिवस की मजदूरी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुशल मजदूरों का आधार नंबर से बैंक खाता को जोड़ने के बाद प्रत्येक कुशल मजदूरों को इलाज के लिए तीन-तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर राज्य सरकार का करीब तीन सौ करोड़ रुपये खर्च होगा। मजदूरों के दाह-संस्कार के लिए मिलने वाली राशि तीन हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दी गई है। नए संकल्प के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शशिबाला भदानी, पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी