खुशखबरी: भागलपुर में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, नौ प्रखंड हुए Covid-19 Free

भागलपुर में गुरूवार को कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। जिले के नौ प्रखंड ऐसे हैं जो कोरोना मुक्त हो गए हैं। वहीं टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। टेस्टिंग भी जारी है। पढ़ें पूरी खबर...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:14 PM (IST)
खुशखबरी: भागलपुर में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, नौ प्रखंड हुए Covid-19 Free
भागलपुर जल्द ही हो जाएगा कोरोना मुक्त!

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गुरुवार को भागलपुर में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक भी संक्रमित नहीं मिले। जबकि गुरुवार को जिले में 6800 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। जिले के नौ प्रखंडों में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने कहा कि जगदीशपुर में पांच, नवगछिया में दो गोपालपुर में दो, सबौर, इस्माइलपुर, कहलगांव और नाथनगर में एक-एक सक्रिय मरीज रह गए हैं। बिहपुर, पीरपैंती, सन्हौला, गोराडीह, रंगरा चौक, खरीक, सुल्तानगंज, शाहकुंड, नारायणपुर में एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं।

जिले में अभी तक 25808 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 25486 लोग स्वस्थ हुए हैं और 308 मरीजों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.75 फीसद है। जिले में नहीं मिले संक्रमित, नौ प्रखंड हुए कोरोना से मुक्त केवल 13 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

जिले में 10180 लोगों ने लगाए कोरोना के टीके

गुरुवार को जिले में 10180 लोगों ने कोरोना का टीका लगाया, लक्ष्य था 11140 को कोरोना का टीका लगाने का। 18 से 45 वर्ष के 5262 लोगों को पहली खुराक लगाई गई। वहीं 1951 लोगोंको दूसरी खुराक दी गई। 46 से 60 वर्ष के लोगों को 1556 लोगों को टीके लगाए गए। जिला स्कूल में 460, बिहपुर में 90, गोराडीह में 100, जगदीशपुर में 1010, नाथनगर में 2040, सबौर में 10, सुलतानगंज में 150, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2590 और मायागंज अस्पताल में 100 लोगों को टीके लगाए गए।

कोरोना का साइड इफेक्ट 

कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव अब लोगों के मानसिक स्थिति पर स्पष्ट दिखने लगा है। सदर अस्पताल के मानसिक विभाग के ओपीडी में पिछले तीन माह में रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें 36 फीसद महिला मनोरोगी भी शामिल है। कोरोना के पीक के समय रोगियों की संख्या में डेढ़ गुणा तक की बढ़ोत्तरी हुई।

पढ़ें पूर्णिया की ये खबर-

Corona Side Effects : तीन माह में डेढ़ गुणा बढ़ गए मनोरोगी, बार-बार सता रहा कई बातों का डर, पूर्णिया के डाक्टरों ने कही ये बात

chat bot
आपका साथी