ब्लैक फंगस मरीजों के लिए अच्‍छी खबर, JLNMCH में होगा आपरेशन, डिब्राइडर मशीन की हुई आपूर्ति

अब ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जेएलएनएमसीएच को मशीन उपलब्ध करा दिया है। अस्पताल में मशीन किया जाएगा इंस्टाल शनिवार को एक मरीज का होगा आपरेशन। इसकी तैयारी की जा रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 02:58 PM (IST)
ब्लैक फंगस मरीजों के लिए अच्‍छी खबर, JLNMCH में होगा आपरेशन, डिब्राइडर मशीन की हुई आपूर्ति
भागलपुर में ब्‍लैक फंगस के मरीजों को होगा ऑपरेशन।

जागरण संवाददाता भागलपुर। Black Fungus: जिले के ब्लैक फंगस के मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी। उन्‍हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मायागंज अस्पताल को मशीन उपलब्ध करा दिया है। मंगलवार की शाम को डिब्राइडर मशीन अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध करा दी गई है।

बुधवार को अस्पताल में मशीन इंस्टाल होगा। इसके बाद शनिवार को ब्लैक फंगस के एक मरीज का आपरेशन भी होगा। इसके लिए ईएनटी विभाग के डॉक्टरों ने मरीज का इंवेस्टीगेशन शुरू कर दिया है। जरुरी जांच भी कराए जा रहे हैं। मरीज को मानसिक तौर पर सर्जरी के लिए भी तैयार करने के लिए डॉक्टरों व नर्सों को कहा गया है। विभाग के एक्सपर्ट डॉ. धर्मेंद्र कुमार को मशीन इंस्टॉल करवाने की जिम्मेदारी एचओडी डॉ. एसपी सिंह ने दी है। फिलहाल वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं, जिसमें एक की सर्जरी होनी है। जरुरत के अनुसार बाकी दोनों मरीजों के भी पैथोलॉजिकल जांच व इंडोस्कोपी करने के बाद तय किए जाएंगे कि सर्जरी होनी है या नहीं।

वयोवृद्ध व दिव्यांग का होगा टीकाकरण

जिले में अब स्वास्थ्य विभाग वयोवृद्ध, दिव्यांग और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उनके घर में ही कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी कर चुका है। इसको लेकर स्वास्थ्य मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। साथ ही किस तरह से यह सेवा ऐसे लोग प्राप्त कर सकते है। इसको लेकर हेल्थ लाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस सेवा का प्राप्त करने के लिए लाभुक के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर खुद का या परिवार के किसी सदस्य का होनेा अनिवार्य है। वहीं जिले में रहने वाले ऐसे रोगी भी इस सेवा का लाभ ले सकते है। इसके लिए हेल्फ लाइन नंबर कारिकिया है। इस बीच जिले में कोरोना वैक्‍सीन की कमी हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इसकी सूचना राज्‍य को भेज दी है। इस कारण यहां टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है।

chat bot
आपका साथी