जिले में कोरोना के 46 मरीज मिले

भागलपुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 46 मरीज मिले जिनमें शहरी क्षेत्र के पांच मरीज श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)
जिले में कोरोना के 46 मरीज मिले
जिले में कोरोना के 46 मरीज मिले

भागलपुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 46 मरीज मिले, जिनमें शहरी क्षेत्र के पांच मरीज शामिल हैं। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। अभी तक जिले में 7246 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 6245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

शुक्रवार को 46 सौ संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। हालांकि सरकार ने प्रतिदिन 48 सौ सैंपल लेने का लक्ष्य दिया था। स्टेशन पर 120 लोगों का सैंपल लिया गया। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शहरी क्षेत्र के मिरजानहाट, बरारी सहित अन्य मोहल्लों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

निजी पैथोलॉजी सेंटर ने पॉजिटिव बताया

कहलगांव निवासी सुभाष मंडल अपनी पत्‍‌नी को जीरो माइल के पास निजी अस्पताल में प्रसव करवाने लेकर गए। महिला की एंटीजन किट से जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही संचालक ने कहा कि सिजेरियन करना आवश्यक है। शंका होने पर स्वजन जब तिलकामांझी स्थित एक महिला चिकित्सक के यहां ले गए तो वहां एंटीजन किट से जांच करने पर रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके बाद स्वजन ने जीरो माइल जाकर हंगामा किया तो जांच के लिए ली गई राशि वापस कर दी गई और प्रसव भी नार्मल हुआ।

chat bot
आपका साथी