ऊर्जा मंत्री ने सुपौल में पनबिजली परियोजना की रखी नींव, देश का पहला बहुउद्देशीय परियोजना है यह

पनबिजली परियोजना सुपौल बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सहयोग से ऑनलाइन निर्मली विधानसभा के डगमारा में पनबिजली परियोजना की रखी गई नींव रखी है। यह भारत का पहला बहुउद्देशीय परियोजना है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:23 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:23 AM (IST)
ऊर्जा मंत्री ने सुपौल में पनबिजली परियोजना की रखी नींव, देश का पहला बहुउद्देशीय परियोजना है यह
सुपौल में पनबिजली परियोजना की नींव रखी गई है।

जागरण संवाददाता, सुपौल। पनबिजली परियोजना डगमारा की नींव बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के प्रयास एवं भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के सहयोग से ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से सुपौल जिला के निर्मली विधानसभा के डगमारा में रखी गई। यह देश का पहला बहुउद्देशीय बिजली परियोजना होगा। इस परियोजना को भारत सरकार एवं बिहार सरकार के संयुक्त उपक्रम मिलकर पूरा करेगा। इसके लिए संयुक्त हस्ताक्षर दोनों उपक्रम के अधिकारी ने बिहार के ऊर्जा मंत्री के समक्ष किया।

जिला जनता दल यू के प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए ऊर्जा मंत्री 2006 से लगातार प्रयास कर रहे थे। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट में था। इस पनबिजली परियोजना से 130 मेगावाट बिजली सस्ती दर पर बिहार सरकार को उपलब्ध होगी। इस परियोजना के पूरा होने से बिजली के साथ पर्यटन, मछली पालन, यातायात एवं कोसी नदी पर एक और पुल के साथ बाढ़ का भी नियंत्रण हो सकेगा। इस परियोजना की कुल लागत 2500 करोड़ रुपये है। इसमें बिहार सरकार अपने हिस्से का के सात सौ करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

इसके लिए जदयू कार्यकताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को बधाई दी है। बधाई देने वालों में स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधायक वीणा भारती, विधायक रामविलास कामत, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भगवान चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, हरेकांत झा, जगदीश प्रसाद यादव, प्रो. अशोक चौधरी, खुर्सीद आलम, गणेश सिंह, मकसूद आलम, गुंजन सिंह, कलानंद झा, गगन ठाकुर, पप्पू साह, अजय कुमार अजनबी, प्रमोद कुमार मंडल, हरिमोहन विश्वास, अजय जायसवाल, सौरभ झा, बंटी मिश्रा, ललिता जायसवाल, योग माया जायसवाल, नीलम कुमारी, पूनम देवी, चांदनी पासवान, प्रियंका कुमारी, प्रदीप साह, सागर यादव आदि शामिल हैं। इस योजना से जिले को काफी लाभ होगा, यहां बिजली की बेहतर आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी