दिल्ली के मेहरौली से प्रोपर्टी डीलर मर्डर केस का आरोपित पूर्व जिला पार्षद ढिल्लन सिंह गिरफ्तार

चर्चित प्रॉपर्टी डीलर वलीपुर निवासी अरुण सिंह हत्याकांड के फरार नामजद आरोपित वलीपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद ब्रजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने महरौली से गिरफतार कर लिया है। अब आरोपित को लाने दिल्ली जाएगी लखीसराय पुलिस

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:34 AM (IST)
दिल्ली के मेहरौली से प्रोपर्टी डीलर मर्डर केस का आरोपित पूर्व जिला पार्षद ढिल्लन सिंह गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपित की थी तलाश

जागरण संवाददाता, लखीसराय । लखीसराय के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर वलीपुर निवासी अरुण सिंह हत्याकांड के फरार नामजद आरोपित वलीपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद ब्रजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना की सेल क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के मेहरौली इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ रंजन कुमार ने की है। गिरफ्तार आरोपित को लाने के लिए लखीसराय पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना होने की तैयारी कर रही है। पूर्व जिला पार्षद की दिल्ली में गिरफ्तारी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रोपर्टी डीलर अरुण सिंह की हत्या के 11 माह बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।

11 मार्च 20 को दिनदहाड़े हुई थी अरुण सिंह की हत्या

लखीसराय शहर के विद्यापीठ चौक के पास वार्ड नंबर दो मेघराय नगर मोहल्ले में 11 मार्च 2020 को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर अरूण सिंह की गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी थी। वे मूल रूप से पिपरिया प्रखंड के वलीपुर के रहने वाले थे। घटना के समय वे विद्यापीठ चौक-रेहुआ रोड में मेघराय नगर स्थित अपने आवास के आगे बैठे थे। हत्या में शामिल दो की संख्या में अपराधी बाइक छोड़कर पैदल भाग गए।

हत्याकांड में 10 नामजद, जांच में 16 लोग मिले संलिप्त

अरुण सिंह हत्याकांड मामले में पूर्व जिला पार्षद ब्रजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह सहित 10 लोगों को नामजद किया गया था। हत्याकांड की जांच कर रही लखीसराय पुलिस ने जांच के दौरान कुल 16 लोगों को इस हत्याकांड में संलिप्तता पाई थी। कांड के अनुसंधानकर्ता सह लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया गया है जिसमें आठ आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पूर्व जिला पार्षद सहित 11 लोगों पर था चार्जशीट दाखिल

लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा नामजद आरोपित पूर्व जिला पार्षद बृजनंदन सिंह उर्फ ढिल्लन सिंह, बौधु सिंह, दिलखुश कुमार, बैजनाथ सिंह, शिव कुमार सिंह, मनीष कुमार, रुदल यादव, राजेश सिंह, गौतम कुमार, सपन कुमार, राहुल कुमार उर्फ टीटू के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। हत्याकांड के नामजद आरोपित में से रामाश्रय सिंह, राज नंदन सिंह एवं पूर्व जिला पार्षद ढिल्लन सिंह के पुत्र के मामले में जांच अभी जारी है।

हत्याकांड में अब भी पांच आरोपित है फरार

प्रोपर्टी डीलर अरुण सिंह हत्याकांड मामले में अब भी पांच नामजद आरोपित फरार है। बीते 14 जनवरी 21 को लखीसराय पुलिस ने फरार आरोपित वलीपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह, चंदन कुमार सिंह, मोहनपुर निवासी अशोक सिंह, मुड़वरिया निवासी रामवरण यादव के एक अलावे एक अन्य आरोपित पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के घुंगसुपुर निवासी पीयूष कुमार के खिलाफ इश्तेहार का तामिला किया गया । 

chat bot
आपका साथी