भागलपुर में प्रधानमंत्री की अचूक सुरक्षा के लिए नेपाल सीमा पर चौकसी, मंच के समीप लगेगा व्यू कटर

भागलपुर में पीएम की सभी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भागलपुर आगमन से पूर्व ही नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी कराई जा रही है। झारखंड और पश्चिम बंगाल को छूने वाले राज्य के इलाके पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:25 PM (IST)
भागलपुर में प्रधानमंत्री की अचूक सुरक्षा के लिए नेपाल सीमा पर चौकसी, मंच के समीप लगेगा व्यू कटर
धानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

भागलपुर [कौशल किशोर मिश्र]। राष्ट्र विरोधी तत्वों से खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आतंकियों और नक्सलियों से खतरे को देखते हुए उनके भागलपुर आगमन से पूर्व ही नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी कराई जा रही है। झारखंड और पश्चिम बंगाल को छूने वाले राज्य के इलाके पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस बात की संभावना है कि कश्मीर घाटी में उग्रवादियों और अलगाववादी करारी शिकस्त खाने के बाद से खार खाए हुए हैं। इसलिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरत रही है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और इंटेलिजेंस अधिकारी आतंकियों के प्रवेश वाले संभावित जगहों पर पूरी सतर्कता से नजर बनाए हुए हैं। सभा स्थल के इर्दगिर्द मौजूद रिहाइशी इलाके के मकानों और इमारतों की भी विशेष निगरानी कराई जा रही है। उन इलाके के मकानों या इमारतों की छत का इस्तेमाल कर आतंकी स्नाइपर राइफल का प्रयोग ना कर सके इसपर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए व्यू कटर भी प्रयोग किया जा रहा है जो मंच के करीब लगाया गया है। प्रधानमंत्री को लश्कर-ए-तैयबा, अलकायदा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल-उमर-मुजाहिदीन, हरकत-उल-जिहाद-ए-नेपाल, खालिस्तान टाइगर फोर्स, अंतरराष्ट्रीय सिख युवा फेडरेशन और नक्सली संगठनों से खतरा बना हुआ है। इस बाबत बीते सप्ताह भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की मांग की थी। जिसके तुरंत बाद पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को भागलपुर भेज दिया गया है।

दौरे को लेकर पहुंच गए हैं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे और आम सभा में सुरक्षा और एहतियाती सतर्कता के लिए बिहार सरकार की तरफ से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भागलपुर पहुंच चुके हैं। इनमें विशेष शाखा के दायित्वों के निर्वहन के लिए सात आइपीएस और चार डीएसपी भी शामिल हैं।

इन आइपीएस पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति, संभाल लिए कमान

रंजीत कुमार मिश्रा, आइपीएस, बीएमपी- 9 जमालपुर समादेष्टा

पुष्कर आनंद, आइपीएस, बीएमपी- 16 पटना समादेष्टा

डॉ. इनामुल हक मेंगनू, आइपीएस, बिहार पुलिस अकादमी राजगीर

सुशील कुमार आइपीएस, बीएमपी-3 बोध गया समादेष्टा

पंकज कुमार राज, आइपीएस

रमाशंकर राय, आइपीएस

बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव समादेष्टा

सत्यनारायण कुमार, आइपीएस, प्राचार्य सीटीएस, नाथनगर

प्रतिनियुक्त डीएसपी भी पहुंचे

नूरुल हक डीएसपी प्रशासन मगध क्षेत्र गया डीआइजी कार्यालय।

हरीश शर्मा, डीएसपी प्रशासन, डीआइजी कार्यालय भागलपुर

अशोक कुमार सिंह, डीएसपी प्रशासन, शाहाबाद क्षेत्र डिहरी ऑनसोन

जितेंद्र कुमार सिंह डीएसपी बीएमपी-3 बोध गया।

12 जिलों के 113 पुलिस पदाधिकारी पहुंचे, चप्पे-चप्पे पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 को भागलपुर आगमन को लेकर 12 जिले के 113 पुलिस पदाधिकारी भागलपुर पहुंच गए हैं। उन्हेंं भ्रमणशील रखा गया है। जो कार्यक्रम स्थल पर भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

भागलपुर पहुंचने वालों में भागलपुर क्षेत्रीय रिजर्व से बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर का एफ दंगा कंपनी।

मुंगेर क्षेत्रीय रिजर्व से महिला बटालियन सासाराम का बी दंगा कंपनी।

मुंगेर जिला से बीएमपी 6 सी दंगा कंपनी।

बेगूसराय जिला से बीएमपी 6, जी दंगा कंपनी।

भागलपुर जिला से बीएमपी 7 कटिहार का ई दंगा कंपनी।

बेगूसराय जिला से बीएमपी 9 जमालपुर डी कंपनी सशस्त्र बल।

भागलपुर जिला से बीएमपी 9 जमालपुर ई कंपनी सशस्त्र बल।

मुंगेर जिला से बीएमपी 11 जमुई का एफ कंपनी सशस्त्र बल।

बेगूसराय जिला से बीएमपी 11 जमुई का जी कंपनी लाठी बल शामिल है।

स्पेशल ब्रांच पटना से सभा स्थन पर इन पदाधिकारियों की तैनाती

अवर निरीक्षक प्रसेनजीत भौमिक

गनौरी सिंह, सांगे छिडि़ंग भुटिया

को प्रतिनियुक्त किया गया है।

हेलीपैड पर बीएमपी कटिहार और भागलपुर की टीम

हेलीपैड पर बीएमपी-7 भागलपुर और कटिहार के जेसी अभय कुमार सिंह, सिमल कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विक्रम देव जय, विकेश कुमार प्रतिनियुक्त किये गए हैं। 21 अक्टूबर से ही एसपीजी से समन्वय स्थापित कर एंटी-सबोटाज जांच कर रहे हैं।

स्पेशल ब्रांच की टीम लैंड माइंस डिटेक्टर, बैग स्कैनर, हैंड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर समेत अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस रहेगी। एसपीजी की सहमति और एसपीजी अधिकारियों की सहमति से जारी पास वाले ही डी-एरिया में प्रवेश पा सकेंगे। सुरक्षा कारणों और वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सभी तरह की एहतियाती सतर्कता बरती जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मंच तक इस बार पहुंचने के पूर्व कई तरह की जांच से महत्वपूर्ण नेताओं को भी गुजरना होगा।

chat bot
आपका साथी