खेरैहिया को टाइब्रेकर में 3-1 हराकर फाइनल में पहुंची फरका की टीम

खेरैहिया रामगुलाम क्रीड़ा मैदान में महेंद्र फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित 48वें फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को फरका बनाम खेरैहिया के बीच खेला गया। जिसमें फरका ने खेरैहिया को टाइब्रेकर में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:37 PM (IST)
खेरैहिया को टाइब्रेकर में 3-1 हराकर फाइनल में पहुंची फरका की टीम
खेरैहिया को टाइब्रेकर में 3-1 हराकर फाइनल में पहुंची फरका की टीम

भागलपुर। खेरैहिया रामगुलाम क्रीड़ा मैदान में महेंद्र फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित 48वें फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को फरका बनाम खेरैहिया के बीच खेला गया। जिसमें फरका ने खेरैहिया को टाइब्रेकर में 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच के पहले हाफ में ही फरका टीम के जीतू कुमार ने एक दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दिया। जिसके बाद दूसरे हाफ में खेरैहिया के खिलाड़ी बिट्टू कुमार ने एक गोल दाग स्कोर 1-1 की बराबरी पर कर दिया। जिसके बाद समय समाप्ति तक पुन: किसी भी टीम द्वारा एक भी गोल नहीं हो सका। मुकाबला बराबरी पर होने के बाद निर्णायक ने मैच का नतीजा घोषित करने के लिए टाइब्रेकर का इशारा किया, जिसमें फरका की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए फरका टीम के जयंत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में रेफरी की भूमिका संतोष कुमार सिंह व लाइनमैन की भूमिका रामदुलार, रामरक्षा यादव व प्रिस कुमार ने निभाई। आयोजक समिति ने बताया कि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को इटहरी मुंगेर बनाम मुबारकचक मुंगेर के बीच खेला जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में ओम वत्स, गोलू कुमार, असित कुमार, संबित, ओमप्रकाश, राजन, कन्हैया आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं। पुरानीसराय ने परबत्ती को फाइनल में 110 रनों से किया पराजित संस,नाथनगर : प्रखंड के गोसाईंदासपुर स्थित मधु बाबा क्रीड़ा मैदान में चल रहे सरस्वतीचंद्र वत्स मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को पुरानीसराय, नाथनगर बनाम डीसीसी परबत्ती के बीच खेला गया। जिसमें पुरानीसराय ने परबत्ती को 110 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पुरानीसराय की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी करने उतरी डीसीसी परबत्ती 165 रन पर ही सिमट गई। विजेता टीम पुरानीसराय की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अनुभव ने 107 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पुरानीसराय के ही दीपक को दिया गया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को 15001 व उपविजेता टीम को 8001 की नगद पुरस्कार दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉ. प्रशांत विक्रम, एसआई मुकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार झा, कैलाश झा, तारकेश्वर झा, रामावतार यादव वार्ड सदस्य प्रभाकर झा ने विजेता व उपविजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। मैच में अंपायर की भुमिका चंदन झा व पवन शर्मा ने, कमेंट्रेटर की भुमिका आलोक झा, शंकरसुमन व अनितेश कश्यप ने, स्कोरर की भुमिका आशुतोष झा ने निभाई। मौके पर शुभम झा, रिशु झा, रमण कुमार, शिशिर चंद्र वत्स, सोनु झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी