गंगटी नदी उफनाई, आधा दर्जन गावों में घुसा पानी

सुल्तानगंज। पिछले चार-पाच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाथ थाना क्षेत्र की नदिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:53 AM (IST)
गंगटी नदी उफनाई, आधा दर्जन गावों में घुसा पानी
गंगटी नदी उफनाई, आधा दर्जन गावों में घुसा पानी

सुल्तानगंज। पिछले चार-पाच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाथ थाना क्षेत्र की नदिया उफान पर हैं। बड़ुआ और गंगटी नदी पूरे शबाब पर हैं। गंगटी का जलस्तर बढ़ने से पैसराहा गाव के समीप सुरक्षा तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है। सिंचाई पटवन वाली डाड़ से पानी पैसराहा, दिग्घी व शरीफा की ओर प्रवेश करने लगा है। पैसराहा गाव के रामनारायण सिंह पप्पू एवं दिग्घी गाव के भूजन ताती, रामविलास ताती, मनोज महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि नदी ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन सकती है। उनलोगों ने बताया कि अगर थोड़ा भी जलस्तर बढ़ता है तो आसपास के गाव के लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।

गुरुवार को बड़ुआ नदी का सुरक्षा तटबंध टूट जाने से खानपुर पंचायत की लगभग पाच सौ एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई थी। साथ ही इंग्लिश रतनपुर गाव के दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है। वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पानी के बहाव में भी तेजी आ गई है।

chat bot
आपका साथी