मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा मछुआरों तक पहुंचाया जाएगा योजना का लाभ, बहुरेंगे दिन

राज्‍य के मत्‍स्‍य एवं पशुपालन करने वाले मछुआरों एवं किसानों के दिन जल्‍द बहुरेंगे। सरकार की योजनाएं हरहाल में लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा। उनके खुशहाली के दिन आएंगे। इसके लिए राज्‍य के विभागीय मंत्री द्वारा हर जिलों का दौरा कर रहे हैं।

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:57 PM (IST)
मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा मछुआरों तक पहुंचाया जाएगा योजना का लाभ, बहुरेंगे दिन
समेली में मत्स्य व पशुपालन मंत्री का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, कटिहार । विभिन्न जिलों के भ्रमण पर निकले बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को समेली प्रखंड भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मछुआरों तक राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने को वे कृत संकल्पित हैं। यह योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति व मछुआरों की परेशानी जानने को वे भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए कई तरह की योजनाएं पूर्व से संचालित है। कहीं कहीं इसका लाभ लोगों का नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इससे पूर्व प्रखंड क्षेत्र के डुमर हाट स्थित युवा जदयू कार्यालय तथा बखरी बालूटोला में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का भव्य स्वागत किया गया। युवा जदयू जिला अध्यक्ष रोशन कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्या देव मंडल द्वारा मंत्री श्री सहनी को बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बखरी बालू टोला में आयोजित एक समारोह में उन्होंने मछुआ समााज को मुख्यधारा से जोडऩे पर बल दिया । इस अवसर पर किसान सलाहकार संघ द्वारा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। समेली प्रखंड में प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय की स्थापना की मांग युवा जिला अध्यक्ष रोशन रोशन कुमार ने किया। इस अवसर पर अखिलेश मेहता, भैरव शर्मा, अर्जुन मंडल, कुमोद मंडल, विजय महलदार, पूर्व मुखिया महेश्वरी प्रसाद ङ्क्षसह, सीताराम चंद्रवंशी, सुनील ङ्क्षसह, नरेश महलदार, अखिलेश महलदार, राधेश्याम मंडल, उमेश ङ्क्षसह निषाद, मनोज कुमार मंडल, गणेश महलदार व सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी