आखिरकार पटना भेजी गई नवाचार करने वाले भागलपुर से चयनित शिक्षकों की लिस्ट, पढ़ें कौन-कौन हैं शामिल

नवाचार करने वाले भागलपुर के शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। आज नहीं कल-कल नहीं आज। ये करते-करते आखिरकार 27 नवंबर को इन चयनित शिक्षकों की लिस्ट भागलपुर से पटना भेजी गई है। कुल सात शिक्षकों का चयन किया गया है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:44 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:44 AM (IST)
आखिरकार पटना भेजी गई नवाचार करने वाले भागलपुर से चयनित शिक्षकों की लिस्ट, पढ़ें कौन-कौन हैं शामिल
भागलपुर की शिक्षिका खुशबू कुमारी भी शामिल।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर शिक्षक संसाधन कोष (टीचर रिसोर्स रिपाजिटरी) का गठन किया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर प्रत्येक थीम पर 10 से 15 शिक्षकों का चयन कर उसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जानी थी। 23 नवंबर को ही शिक्षकों का चयन कर उसकी सूची भेजी जानी थी, लेकिन बार बार जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक टलती रही।

आखरिकार, 27 नवंबर को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्राप्त 14 आवेदनों पर चर्चा करने के बाद सात शिक्षकों का नाम राज्य स्तरीय शिक्षक संसाधन कोष (टीचर रिसोर्स रिपाजिटरी) के लिए नामित किया गया। सात शिक्षकों ने आवेदन के साथ थीम पर आधारित पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन या आलेख संलग्न नहीं किया था। इस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। विलंब से सूची भेजे जाने के बाद भी मात्र सात शिक्षकों का प्रस्ताव ही राज्य मुख्यालय भेजा जा सका, जबकि प्रत्येक थीम पर जिला स्तर पर 10 से 15 शिक्षकों का चयन किया जाना था। चयनित सूची में महिला शिक्षक का दबदबा है। सात में चार महिला शिक्षक और तीन पुरुष शिक्षक हैं। - 23 के बदले 27 नवंबर को भेजी गई शिक्षकों की सूची - 14 शिक्षकों में से सात शिक्षकों का हुआ चयन - चयनित सूची में 04 महिलाएं और 03 पुरुष शिक्षक शामिल

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021: बिहार को 6वीं बार मिला गोल्ड, भागलपुर की मंजूषा कला ने छोड़ी अपनी छाप

इन शिक्षकों का हुआ चयन

अमित कुमार : राज्यकीय बुनियाद अभ्यास विद्यालय नगरपाड़ा खुशबू कुमारी : मध्य विद्यालय जानीपुर, शाहकुंड पूजा साह : मध्य विद्यालय मंदिर पोखर अमदार चंदन कुमार : प्राइमरी स्कूल छोटी योगीवीर , जगदीशपुर सुमोना रिंकू घोष : मध्य विद्यालय लत्तीपुर, बिहपुर संजय कुमार : कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा, बिहपुर डा. नम्रता मिश्रा : मध्य विद्यालय मदरौनी, रंगरा चौक
chat bot
आपका साथी