जल-जीवन-हरियाली मिशन से समूह में भी किसान कर सकते हैं तालाब का निर्माण, बांका में आवेदन शुरू

जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत समूह में तालाब निर्माण के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ओर से उन्‍हें अनुदान दिया जाएगा। बांका में इसके लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है। इन आवेदनों की जांच के बाद आगे की...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 01:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 01:06 PM (IST)
जल-जीवन-हरियाली मिशन से समूह में भी किसान कर सकते हैं तालाब का निर्माण, बांका में आवेदन शुरू
जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत समूह में तालाब निर्माण के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं।

संवाद सूत्र, बांका। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत किसानों को सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए तालाब निर्माण की योजना बनाई है। विभाग द्वारा तालाब के निर्माण पर अनुदान भी दिया जा रहा है। इस बार तालाब का निर्माण 20 गुणा 20 मीटर में किया जाना है।

-भूमिहीन किसान मिलकर कर सकते हैं तालाब का निर्माण, तालाब किनारे होगा पौधारोपण

-कम आवेदन के कारण फिर से लिए जा रहे आवेदन, जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब के निर्माण पर मिलेगा अनुदान

सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के मंटू कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब के निर्माण के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार किसानों से आनलाइन आवेदन लिए गए थे। लेकिन इसमें काफी कम लोगों ने आवेदन किया था। अब फिर से इसके लिए किसानों से आनलाइन आवेदन मांगा गया है।

एक एकड़ में तालाब निर्माण पर 75 हजार अनुदान

किसानों द्वारा एक एकड़ में तालाब के निर्माण पर 75 हजार रुपया अनुदान मिलेगा। एक एकड़ भूमि के दसवें भाग में तालाब का निर्माण कराया जाएगा। शेष भाग में किसान खेती करेंगे। इस योजना में किसान से पास भूमि उपलब्ध हो तो तालाब का निर्माण करा सकते हैं। जिन किसानों के पास अधिक भूमि नहीं है तो दो चार किसान आपस में मिलकर एक एकड़ भूमि पर तालाब का निर्माण करा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अनुदान दिया जाएगा। किसानों को आनलाइन आवेदन करना होगा। 

यह योजना किसानों के लिए काफी लाभप्रद है। योजना के तहत तालाब का निर्माण करने पर उन्हें अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही किसानों के लिए सिंचाई की समस्या भी दूर होगी। तालाब निर्माण के साथ ही किसान तालाब के किनारे पौधारोपण भी कर सकते हैं। -विष्णुदेव कुमार रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी।

chat bot
आपका साथी