सहरसा में फर्जी शिक्षकों को मिला वेतन, राज्य सरकार के निर्देशों का नहीं किया गया पालन

सहरसा में फर्जी शिक्षकों को भुगतान का मामला सामने आया है। वर्ष 2012 में जिले में हुए शिक्षकों की बहाली के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू की गयी। ऐसे में वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई थी लेकिन इसके बाद भी भुगतान किया गया।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 01:41 PM (IST)
सहरसा में फर्जी शिक्षकों को मिला वेतन, राज्य सरकार के निर्देशों का नहीं किया गया पालन
सहरसा में फर्जी शिक्षकों को भुगतान का मामला सामने आया है।

संसू, सहरसा। जिले में 34540 शिक्षकों की बहाली में बहाल हुए शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद भुगतान के राज्य सरकार के आदेश के बाद भी शिक्षकों को भुगतान कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वर्ष 2012 में जिले में हुए शिक्षकों की बहाली के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू की गयी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर वाद के बाद शिक्षा विभाग के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि जांच के दौरान संस्था को अमान्य पाए जाने अथवा संस्था द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की मान्यता नहीं होने या प्रमाण पत्र के फर्जी होने की स्थिति में नियुक्ति को रद्द कर दिया जाए।

साथ ही ऐसे संदिग्ध शिक्षकों के वेतनादि का भुगतान शैक्षणिक संस्थाओं की मान्यताओं एवं उससे निर्गत प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत ही किया जाए। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक निर्गत प्रमाण पत्रों की जांच 45 दिनों के अंदर कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद जांच पूरी होने के बाद भी इन शिक्षकों की नियुक्ति अब तक रद्द नहीं की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिले के प्रांरभिक शिक्षकों की हुई बहाली में विभागीय निर्देश के बाद नए सिरे से इसकी जांच शुरू की गयी है। जांचोपरांत विभागीय निर्देश के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

संघ के उपाध्यक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित

संस, सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहरसा के जिला उपाध्यक्ष धरणीधर यादव के असामयिक निधन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। जिला संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से शिक्षक समाज मर्माहत है। धरणीधर यादव हमेशा अपने कुशल नेतृत्व और सबको साथ लेकर चलने की खूबी के लिए हमेशा याद किये जाएंगे। ज्ञात रहे कि स्व. धरणीधर यादव सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय घोरमाहा में प्रखंड शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे अपने पीछे विधवा पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गये हैं। 

chat bot
आपका साथी