Events in Bhagalpur Today 8th May 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. 8 मई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। लगातार कोरोना संक्रमण जारी है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रत्‍येक जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:09 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:09 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 8th May 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
शनिवार 8th May 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today.  8 मई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।  

बांका: बैठक- स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 11 बजे समाहरणालय सभागार में।

बांका: बैठक : कोरोना पर समाहरणालय में, 10 बजे से

बांका: टीकाकरण : कोरोना का सदर अस्पताल में, सुबह आठ बजे से

बांका: पंजीयन : टीकाकरण के लिए सभी पंचायत के सीएससी में, सुबह आठ बजे से

बांका: प्रशिक्षण : पीएमजी दिशा का रजौन में, 11 बजे से

अररिया: कोरेाना के मरीजों की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ विभाग की समीक्षा, डीएम द्वारा, चार बजे।

जमुई - कोरोना जांचः सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण जांच, 10:30 बजे से

जमुई - टीकाकरण: जिले के 91 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण, 10 बजे से

लखीसराय- टीकाकरण : जिले के बीस केंद्र पर कोरोना टीकाकरण : 10:00 बजे।

लखीसराय-  बैठक : सीएस करेंगे कोरोना की पीएचसीवार समीक्षा : 12:00 बजे।

लखीसराय- निरीक्षण : जिलाधिकारी एवं एसपी करेंगे लॉक डाउन का निरीक्षण : 11:00 बजे।

मधेपुरा - जिले के 15 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य सुबह दस बजे से

मुंगेर - वीडियो कांफ्रेंसिंग : समाहरणालय में डीएम की 12 बजे

मुंगेर - वीडियो कांफ्रेंसिंग : स्वास्थ्य विभाग का 1 बजे

पूर्णिया: डीएम करेंगे कम्युनिटी किचेन सेंटर का निरीक्षण।

सहरसा: टीकाकरण: जिले के सभी केंद्रों पर कोरोना का दस  बजे से

सहरसा: बैठक: समाहरणालय में बाढ़ से संबंधित 11 बजे

सहरसा: निरीक्षण: सदर अस्पताल का डीएम द्वारा 12 बजे

सहरसा:समीक्षा: समाहरणालय में जिले की विधि- व्यवस्था संबंधित दो बजे

खगडिय़ा: बहिष्कृत हितकारी संगठन की बैठक।

कटिहार:कोरोना टीकाकरण सभी केंद्र पर सुबह 11 बजे से

कटिहार: शिविर मे कोरोना की जांच सुबह नौ बजे से

मधेपुरा: जिले के 15 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य सुबह दस बजे से।

सुपौल: कोरोना वैक्सीनेशन: सदर अस्पताल सुपौल में नौ बजे से।

सुपौल: कोविड जांच: जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के समीप, 10 बजे से।

सुपौल: कोरोना वैक्सीनेशन:-सदर अस्पताल सुपौल में नौ बजे से।

खगडिया - प्रवचन: महिनाथ नगर सत्संग मंदिर में, प्रात: पांच बजे

खगडिया - टीकाकरण: कोरोना से बचाव को लेकर सभी पीएचसी और सीएचसी में 11.00 बजे

किशगनंज - लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर डीएम करेंगे शहरी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे , समय - सुबह 11 बजे से

chat bot
आपका साथी