Events in Bhagalpur Today 31th July 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today 31th July 2021 आज कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज भी टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही वरीय अधिकारी इसकी समीक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:41 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:41 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 31th July 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today 31th July 2021 आज होने वाले प्रमुख काार्यक्रम।

Events in Bhagalpur Today 31th July 2021  कोसी, सीमांच और पूर्व बिहार के जिलों में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

- वाहन चालक दिवस पर प्रार्थना सभा व विभिन्न कार्यक्रम 11 बजे सुबह

- डीएस कालेज में स्नातक प्रथम खंड का पंजीकरण 10 बजे

- विभिन्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण सुबह नौ बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, समाहरणालय सभागार में, 11 बजे

बैठक: संगठन मजबूती को लेकर राजद की बैठक, जिला कार्यालय में, 2 बजे

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जनता दरबार, सभी थाना में।

मोहर्रम को लेकर सभी थाना में बैठक।

कोरोना वैक्सीनेशन, पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में, सुबह नौ बजे से।

कोविड-19 की समीक्षा बैठक, सीएस कार्यालय में, पांच बजे से।

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

समारोह: सेवानविृत कर्मियों की सर्वनारायण ङ्क्षसह कॉलेज में 12 बजे से

बैठक: समाहरणालय में राजस्व संग्रहण से संबंधित 11 बजे

निरीक्षण: विभिन्न प्रखंडों का जिलाधिकारी द्वारा एक बजे

समीक्षा: विकास भवन में बाढ़ सुरक्षा एवं सहाय्य कार्य का तीन बजे

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

लोक साक्षात्कार: भूमि विवाद को ले जिले के सभी थाना में अंचलाधिकारी करेंगे 11 बजे

जांच: कोरोना संक्रमण जांच सदर अस्पताल में 10:30 बजे से

टीकाकरण: जिले के केंद्रों पर 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 11 बजे से

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

कोरोना टीकाकरण : जिले के सभी पीएचसी और सत्र स्थल पर : 10:00 बजे।

विदाई समारोह : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीईओ की सेवानिवृत्ति पर: 3:00 बजे।

मुंगेर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जनता दरबार : मुूफस्सिल थाना परिसर में सीओ का 11 बजे

बैठक : शहीद स्मारक हाल में वर्किग कमेटी की 12 बजे

जयंती : मुंशी प्रेमचंद्र की, विवि परिसर में 12.30 बजे

बैठक : जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन की, 1 बजे

बांका में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

सीओ व थानाध्यक्ष का जनता दरबार- बांका थाना में 11 बजे

टीकाकरण: नाईन टू नाईन शिविर-गांधी चौक पर प्रात: नौ बजे

chat bot
आपका साथी