Events in Bhagalpur Today 2nd august 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today 2nd august 2021 आज कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज भी टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही वरीय अधिकारी इसकी समीक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:57 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:57 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 2nd august 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today 2nd august 2021 होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today 2nd august 2021 आज कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं।  

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पूजा: बूढ़ानाथ मंदिर में 5 बजे से

स्वागत: उपेंद्र कुशवाहा का नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन में 9:30 बजे

अभिनंदन: सुल्तानगंज में परिवहन मंत्री शीला कुमारी की 10 बजे

बैठक: शिक्षा संबंधित समीक्षा भवन में 11 बजे

बैठक : कहलगांव में उपेंद्र कुशवाहा की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक 12 बजे

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक : मंत्रणा कक्ष में डीएम करेंगे जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक : 11:00 बजे

कोरोना टीकाकरण : सदर अस्पताल एवं सभी पीएचसी और चयनित सत्र स्थल पर : 10:00 बजे

मुंगेर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

अनशन: अनुकंपा आश्रितों का विवि परिसर, 10 बजे से

बैठक: इंदिरा आवास योजना को लेकर समाहरणालय में, 12 बजे

टीकाकरण: टीकाकरण कई स्थानों पर 10 बजे से

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

सोमवारी: श्रावण मास की दूसरी सोमवारी व्रत पर श्रद्धालु भक्त करेंगे पूजा अर्चना सुबह छह बजे से

बैठक: डीएम करेंगे अधिकारियों के साथ 10 बजे से

बैठक : जदयू कार्यकर्ताओं की, चकाई में , 10 बजे से

जांच: कोरोना संक्रमण जांच सदर अस्पताल में 10:30 बजे से

टीकाकरण: जिले के केंद्रों पर 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 11 बजे से

लोक साक्षात्कार : गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत भवन में बीडीओ द्वारा लोक साक्षात्कार आयोजित कर पंचायत की समस्या को सुनेंगे 12 बजे

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में कोरोना का सुबह नौ बजे से

बैठक: समाहरणालय में विकास कार्यों से संबंधित 11 बजे

निरीक्षण: पूर्वी कोसी तटबंध का डीएम द्वारा एक बजे

समीक्षा: विकास भवन में मनरेगा योजना की तीन बजे

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

1.सावन की दूसरी सोमवारी

2. जिला टास्क फोर्स की बैठक, टीसीपी में, 10.30 बजे से।

3. ईवीएम का सत्यापन, बीएसएस कालेज में, 12 बजे से।

4. कोविड-19 की समीक्षा बैठक, सीएस कार्यालय में, 5 बजे से।

chat bot
आपका साथी