Events in Bhagalpur Today 22th June 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. 22 जून 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। अभी बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस कारण कोरोना का संक्रमण काफी कम हुआ है। लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:31 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 22th June 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
मंगलवार 22th June 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today. 22 जून 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार प्रयास जारी है। प्रत्‍येक जिलों में कोरोना टीका लगवाया जा रहा है।

भागलपुर: बैठक: योजना समिति की बैठक, समीक्षा भवन में 11 बजे से

भागलपुर: नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के नौ पंचायतों में सुबह दस बजे से वैक्सीन लगाया जायेगा।

बांका: टीकाकरण: सदर अस्पताल में दस बजे से।

अररिया: विधि व्यवस्था संबंधी मासिक समीक्षा बैठक परमान सभागार में एक बजे से।

अररिया : जोगबनी में बाढ़ राहत शिविर का डीएम करेंगे निरीक्षण 12 बजे

पूर्णिया: बैठक- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में दस बजे से

पूर्णिया: टीकाकरण- 387 स्थानों पर मेगा कोविड टीकाकरण शिविर सुबह दस बजे से।

सहरसा: टीकाकरण: जिले के सभी सेशन साइट पर सुबह नौ बजे से

सहरसा:बैठक: समाहरणालय में तकनीकी विभागों की 11 बजे

सहरसा:निरीक्षण: विभिन्न प्रखंडों में टीकाकरण जागरूकता को ले एक बजे।

सहरसा: समीक्षा: विकास भवन में आवास योजना की तीन बजे।

खगडिय़ा:केविटी की बैठक।

कटिहार: पल्स पोलिया अभियान को लेकर प्रशिक्षण, सदर अस्पताल में 11 बजे

कटिहार: विभिन्न केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण, 10 बजे।

मधेपुरा: महंगाई के खिलाफ वामदलों का आंदोलन सुबह दस बजे से पार्टी कार्यालय में।

सुपौल - कोरोना वैक्सीनेशन -हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ केंद्र सुपौल एवं कर्णपुर मध्य विद्यालय में और सुपौल प्रखंड के 26 आंगनबाड़ी केंद्रों पर

सुपौल - कोविड जांच:-जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के समीप, 10 बजे से।

मुंगेर - बैठक: भाजपा कार्यालय में बैठक 3 बजे

मुंगेर - टीकाकरण: कई स्थानों पर 10 बजे से

लखीसराय - टीकाकरण : जिले के सभी पीएचसी और चिह्नित विद्यालयों में कोरोना टीकाकरण : 10:00 बजे

लखीसराय - बैठक : जिलाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में गेहूं खरीद की करेंगे समीक्षा : 04:00 बजे

जमुई - वर्चुअल बैठक: डीएम करेंगे अधिकारियों के साथ 10 बजे से

जमुई - जांच: कोरोना संक्रमण जांच सदर अस्पताल में 10 बजे से

जमुई - टीकाकरण: जिले के केंद्रों पर 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 10 बजे से

chat bot
आपका साथी