Events in Bhagalpur Today 22th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. शुक्रवार 22th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विभिन्‍न जिलों में आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन धन संग्रह कर रहे हैं।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:50 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 22th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
शुक्रवार 22th January 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today :  शुक्रवार 22th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

22 जनवरी : (शुक्रवार)

अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह

भागलपुर सहित आसपास के जिलों में अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन सग्रह किया जा रहा है। आज भी सुबह से धन संग्रह के लिए घर-घर संपर्क होगा।

भागलपुर सहित 50 स्टेशन मास्टर रहे भूख हड़ताल पर

डीए, रात्रि भत्ता और अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को भागलपुर जंक्शन सहित एक दर्जन स्टेशनों के 50 स्टेशन मास्टर भूख हड़ताल पर रहे। मालदा में डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना पर डटे रहे। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले मांग को लेकर आवाज बुलंद किया। दरअसल, रेलवे बोर्ड की 43,600 से ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारी और स्टेशन मास्टरों का रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद कर दिया गया है। डीए भी शुरू नहीं किया गया है। इसको लेकर स्टेशन मास्टर और कॢमयों में आक्रोश है। भूख हड़ताल के माध्यम से ड्यूटी भत्ता में सीलिंग समाप्त कर भत्ता का भुगतान, डीए का भुगतान, एनपीएच वापस लेने व ओपीएस लागू करने, 50 लाख का कोरोना बीमा की मांग पूरा करने की बात रखी।

भागलपुर : कहलगांव बुद्धुचक फुटबॉल टूर्नामेंट दूसरा सेमीफाइनल मैच दियोरी एवं मानिकपुर टीम के बीच 11 बजे से

बांका: आरएमके पर क्रिकेट मैच

बांका: डायट में गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास ।

अररिया: दिशा की बैठक सभा भवन में 11 बजे से।

पूर्णिया: जिला समन्वय समिति की बैठक।

सहरसा: शुभारंभ: नव प्रवर्तन योजना का पटुआहा में मसाला उद्योग का शुभारंभ 11:30 बजे।

सहरसा: फ्लैग मार्च: सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एनसीसी कैडेट का 11 बजे।

सहरसा: जागरूकता रथ: दीनदयाल कौशल विकास योजना के तहत जीविका के रथ की रवानगी 11 बजे।

सहरसा: समीक्षा: विकास भवन में सात निश्चय की दो बजे।

कटिहार:  जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक, समाहरणालय में 12 बजे

कटिहार: गणतंत्र दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास, राजेंद्र स्टेडियम में नौ बजे

सुपौल: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान।

chat bot
आपका साथी