Events in Bhagalpur Today 21th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. 21 अप्रैल 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज रामनवमी है। मंदिरों में विशेष तैयारी गई है। राम और हनुमान मंदिर में आज महावीरी ध्‍वजा लहराएगा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:37 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 21th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
बुधवार 21th April 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today.  21 अप्रैल 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। प्रत्‍येक जिलों में रामनवमी की तैयारी की जा रही है। सुबह से ही भक्तिभाव का महौल है। भागलपुर में विभिन्‍न मंदिरों में खास आयोजन होगा। घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में कल से ही तैयारी की जा रही है। वहीं, कोरोना काल को देखते हुए कम संख्‍या लोग मंदिरों में पूजा करने जाएंगे। आज नवमी तिथि है। चैती नवरात्र चल रहा है। इसलिए आज कन्‍या पूजन का भी विशेष महत्‍व है। कन्‍या पूजन की भी यहां तैयारी चल रही है।

बांका: रामनवमी का ध्वाजारोहण

बांका: कोरोना टीकाकरण।

अररिया: रामनवमी को लेकर अष्टयाम

रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को शहर के रहिका टोला स्थित बजरंग बली मंदिर में अष्टयाम होगा।

पूर्णिया: कोरोना संकमण की समीक्षा बैठक करेंगे डीएम।

जमुई: रामनवमी त्योहार को लेकर जिले भर के हनुमान मंदिरों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

लखीसराय: कन्या पूजन : दुर्गा मंदिरों में महानवमी के मौके पर कन्या पूजन।

लखीसराय: टीकाकरण : सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में कोरोना टीकाकरण।

लखीसराय: रामनवमी : जिले भर के हनुमान मंदिरों में रामनवमी के मौके पर ध्वजारोहण।

खगडिय़ा: किसान विकास ट्रस्ट की बैठक।

कटिहार: कोरोना का टीकारण सुबह 11 बजे से सभी केंद्रो पर

कटिहार: कोरोना से बचाव संबंधी तैयारी की डीएम करेंगे समीक्षा, 12 बजे।

chat bot
आपका साथी