Events in Bhagalpur Today 18th May 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. 18 मई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। बिहार के प्रत्‍येक जिलों वर्चुअल बैठक कोरोना टीकाकरण कोरोना जांच आदि किये जा रहे हैं। लगातार कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक बनाया जा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:36 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 18th May 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
मंगलवार 18th May 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today.  18 मई 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।  

खगडिय़ा: भाकपा माले की बैठक।

बांका: पंचायत स्तर पर कोरोना जांच।

बांका: कोविशील्ड टीकाकरण।

अररिया: बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड पदाधिकारियों के साथ वीसी प्रभारी डीएम के द्वारा चार बजे से।

जमुई: वर्चुअल बैठक: जिलाधिकारी करेंगे जिले के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन पालन को ले वर्चुअल समीक्षा बैठक, 10 बजे।

जमुई: कोरोना जांच: सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण जांच, 10:30 बजे से।

जमुई: समुदायिक  किचन: झाझा बस स्टैंड स्थित शुक्र दास भवन में  जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजनालय की व्यवस्था, सुबह 10 बजे से रात्रि 7 बजे तक।

जमुई: टीकाकरण: जिले के  केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण 18 प्लस से 44 तक के आयु वर्ग के लिए, 10 बजे से।

लखीसराय: टीकाकरण : जिले के सात टीका केंद्र पर कोरोना टीकाकरण : 10:00 बजे।

लखीसराय: बैठक : डीएम करेंगे कार्यालय कक्ष में टीकाकरण की समीक्षा बैठक : 03:00 बजे।

लखीसराय: निरीक्षण : जिलाधिकारी करेंगे लॉक डाउन के लिए बाजार का निरीक्षण : 12:00 बजे।

मुंगेर : समीक्षा : कोरोना नियंत्रण को लेकर बने विभिन्न कोषांग की समीक्षा बैठक 11 बजे से।

मुंगेर : सैनिटाइजेशन : जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रखंडों में।

पूर्णिया : सामुदायिक किचेन सेंटर का डीएम करेंगे निरीक्षण।

कटिहार: कोरोना टीकाकरण सभी केंद्र पर सुबह 11 बजे से।

कटिहार: शिविर लगाकर कोरोना की जांच सुबह नौ बजे से।

मधेपुरा : जिले के 29 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण सुबह दस बजे से।

सुपौल : कोरोना वैक्सीनेशन:-बुनियादी केंद्र सुपौल एवं पीएचसी में नौ बजे से।

सुपौल : कोविड जांच:-जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के समीप, 10 बजे से।

chat bot
आपका साथी