Events in Bhagalpur Today 18th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. सोमवार 18th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। साथ ही लखीसराय में बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष आ रहे हैं। भागलपुर में विश्‍व हिंदू परिषद के बड़े नेता आ रहे हैं।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:24 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 18th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
सोमवार 18th January 2021 को यहां होने वाले कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today :  सोमवार 18th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज फ‍िर कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जाएगा।

18 जनवरी : (सोमवार)

विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मंत्री (बिहार-झारखंड ) वीरेंद्र विमल आज भागलपुर आ रहे हैं। वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की समीक्षा करेंगे। साथ ही विहिप सहित आरएसएस व अन्‍य संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसी दौरान वे प्रेस वार्ता भी करेंगे।

भागलपुर -कोरोना टीकाकरण : जिले के दस केंद्रों पर, सुबह नौ बजे से

भागलपुर -बैठक : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर, बीएयू परिसर में, 11 बजे

भागलपुर - बैठक : वित्तीय कमेटी की, विवि प्रशासनिक भवन में, 12 बजे

भागलपुर - समीक्षा : इंटर की परीक्षा को लेकर, जिला शिक्षा कार्यालय में, 2 बजे

भागलपुर - बैठक : दीक्षा समारोह को लेकर, टीएनबी कॉलेज में, 3 बजे

भागलपुर - बैठक : धान खरीद को लेकर डीएम कार्यालय में, 4 बजे

- लखीसराय : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे लोक जनसंवाद कार्यक्रम
- जमुई : राजकीय पक्षी महोत्सव का समापन
- सुपौल : सभी विभागों की समन्वय बैठक, टीसीपी भवन में
- पूर्णिया : पार्ट वन की परीक्षा
- अररिया : नरपतगंज प्रखंड कॢमयों की बैठक सभा भवन में दोपहर दो बजे से
- पूर्णिया : कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर डीएम करेंगे समीक्षा बैठक
- मधेपुरा : विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर समाहरणालय में बैठक पूर्वाह्न 10:30 बजे से
- सहरसा : जिले के विभिन्न केंद्रों पर कोविड 19 को लेकर टीकाकरण सुबह आठ बजे से
- सहरसा : समाहरणालय में विकास योजनाओं से संबंधित बैठक सुबह 11 बजे
- सहरसा : सौरबाजार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में भू सर्वेक्षण को लेकर आमसभा
- सहरसा : एनआइसी से धान अधिप्राप्ति को लेकर आमसभा दिन में दो बजे
- भागलपुर : जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक शाम चार बजे
- कटिहार : कृषि विज्ञान केंद्र में मशरूम को लेकर प्रशिक्षण का सुबह 11 गजे से
- कटिहार : कोरोना वैक्सीन टीकाकरण सुबह 10 बजे से नौ केंद्रों पर
- कटिहार : डीएम का प्रेस वार्ता शाम पांच बजे समाहरणालय में
- बांका : इंटर कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा
- बांका : धान खरीद की प्रशासनिक समीक्षा बैठक

chat bot
आपका साथी