Events in Bhagalpur Today, 16th October 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 16 अक्‍टूबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:44 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today,  16th October 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 16th October 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 16 अक्‍टूबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज भी भागलपुर में हैं। वे मंगलवार को ही भागलपुर आ गए थे। दिन भर उनका बांका, बेलहर, जगदीशपुर, सबौर, नाथनगर और भागलपुर में कार्यक्रम हुआ था। आज भी उनका कई कार्यक्रम है। वे नाथनगर बौर बेलहर विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में यहां आए हुए हैं। उन्‍होंने बेलहर और नाथनगर में एनडीए उम्‍मीदवार जदयू प्रत्याशी क्रमश: लालधारी यादव और लक्ष्‍मीकांत मंडल के लिए लोगों से वोट मांगे।

प्रशिक्षण : मोक्षदा स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण 11 बजे

मेला : पूरण मल बाजोरिया सरस्वती मंदिर नरगा कोठी में 10.30 बजे

धरना : जीवन जागृति सोसाइटी का धरना, डीएम कार्यालय पर 11 बजे

सभा : राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा सबौर में 11 बजे से

जुगलबंदी : स्व. मुकुटधारी अग्रवाल की जयंती समारोह, नयाबाजार शाम 6 बजे, आलोक अग्रवाल ने बताया कि मेरे पिता स्व. मुकुटधारी अग्रवाल की 83वीं जयंती है। इस अवसर पर आवास पर ही तबला और सितार की जुगलबंदी का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सितार वादक प्रवीर और तवला वादक अनुमेह मिश्र रहेंगे। साथ ही भागलपुर के प्रसिद्ध शहनाई वादक स्व. इल्‍लल्‍लाह खान के परिवार को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। यहां बता दें कि मुकुटधारी अग्रवाल का निधन हाल में ही हो गया था।

बैठक : रोटरी जिला 3250 की बैठक होटल अतिथि पैलेस में रात 8.30 बजे

chat bot
आपका साथी