Events in Bhagalpur Today 7th march 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. रविवार 7 मार्च 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। इसमें मुख्‍य रूप से भागलपुर में मुख्‍य रूप से पुष्‍प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:08 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:08 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 7th march 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
रविवार 7 मार्च 2021 को भागलपुर में होने वाले खास कार्यक्रम।

Events in Bhagalpur Today.  रविवार 7 मार्च 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। 

भागलपुर में होने वाले खास कार्यक्रम

सम्मेलन : पीरपैंती कें अग्रसेन अतिथि भवन में, 10 बजे

’ अधिवेशन : राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन का, 11:30 बजे

स्थापना दिवस : अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच का, बरारी रोड संतनगर मनोरमा निकुंज में 12:30

स्थापना दिवस : मोहनपुर चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में, चंपा सांस्कृतिक मंच का, 1 बजे

पुष्प प्रदर्शनी : होटल निहार में, 1.00 बजे

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

गोष्ठी: गायत्री शक्तिपीठ में साप्ताहिक 11 बजे से

मैच: एसएनएस कॉलेज में फाइनल 11 बजे से

निरीक्षण: अधिकारियों द्वारा पंचायत की योजनाओं का एक बजे

बैठक: स्टेडियम में शिक्षक संघ का दो बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

प्रशिक्षण: प्लंबर का आइटीआइ में, 1 बजे

बैठक: कलाकारों का कला भवन में, 3 बजे

किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

प्रेस वार्ता: संगठन के चुनाव के लिए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का, सुबह 11:00 बजे से

मधेपुरा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मैच: केपीएल नाइट सीजन तीन का तीसरे दिन टीपी कॉलेज मैदान पर शाम 5:30 बजे से

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पौधारोपण : पर्यावरण सुरक्षा को ले साइकिल यात्र विचार मंच द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम, 8 बजे

बैठक : गिद्धौर प्रखंड के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम परिसर में कोटपा कानून को लेकर बीड़ी श्रमिकों की बैठक, 11:30 बजे

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

महोत्सव: प्रजापिता ब्रrाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में त्रिमूर्ति शिव जयंती पर, 9 बजे सुबह से

योगदान: मैट्रिक परीक्षा के रद्द हुए सामाजिक विज्ञान की परीक्षा लेकर केंद्राधीक्षकों की, 10 बजे से

ज्ञान यज्ञ: सदर प्रखंड के वीणा वार्ड नंबर 9 में श्रीमद भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ, 7 बजे सुबह से

खगडि़या में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: नवोदित किसान संघ की, चकप्रयाग में 11 बजे से

फाइनल मैच: क्रिकेट टूर्नामेंट का, 11 बजे से बीरबास में

सत्संग: गांधी इंटर विद्यालय प्रांगण में कबीर मठ का तीन दिवसीय आयोजन दो बजे से

शोभायात्र: सत्संग को लेकर शोभा यात्र 12 बजे से बेलदौर में

chat bot
आपका साथी