Events in Bhagalpur Today 6th December: जानें कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

Events in Bhagalpur Today 6th December कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। भागलपुर के ट्रिपल आइटी में आज नए विभाग का शुभारंभ होने जा रहा है। साथ ही इसके अलावा...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 12:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 12:09 PM (IST)
Events in Bhagalpur Today 6th December: जानें कोसी-सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
Events in Bhagalpur Today 6th December: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम।

Events in Bhagalpur Today 6th December: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगडिय़ा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज और अररिया में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

भागलपुर में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं

उद्घाटन : ट्रिपल आइटी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम : 10.00 बजे से।

बैठक : निगम सभागार में टाउन वेंङ्क्षडग कमेटी की दोपहर बाद 3:00 बजे

बांका में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

प्रशिक्षण : पीएमजी दिशा का कटोरिया में, सुबह नौ बजे से

जांच : कोरोना का सदर अस्पताल में, सुबह नौ बजे से

टीकाकरण : सदर अस्पताल में, सुबह नौ बजे से

कैंप : श्रम कार्ड का सभी पंचायत भवन में, सुबह नौ बजे से

जमुई में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

-पुण्यतिथि: डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम 10:30 बजे से

-बैठक: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीएम करेंगे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक 4 बजे

- टीकाकरण : कोरोना संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण, 10:30 बजे

- जांच : कोरोना संक्रमण जांच स्वास्थ्य केंद्रों पर, 11 बजे से

लखीसराय में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक : मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी करेंगे शिक्षा विभाग की समीक्षा : 11:00 बजे

बैठक : समाहरणालय कक्ष में जिलाधिकारी करेंगे जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की : 01:00 बजे

वितरण : प्लस टू उवि रामचंद्रपुर में चुनाव को लेकर पोङ्क्षलग पार्टी के बीच चुनाव सामग्री का : 11:00 बजे

मुंगेर में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बैठक, समाहरणालय में, 11 बजे

चिकित्सकों की बैठक, सदर अस्पताल में, 12 बजे

खगडिय़ा में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: कोरोना से बचाव को लेकर बापू मध्य विद्यालय में डे नाइट टीकाकरण शिविर, नौ बजे सुबह से

बैठक: जदयू की बैठक, परबत्ता में, 11.00 बजे से

पूर्णिया में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

वितरण: 10 वें चरण के चुनाव के लिए मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण, बैसा प्रखंड मुख्यालय में 10 बजे बैठक: कोविड टीकाकरण अभियान को ले, समाहरणालय सभागार में, 11 बजे

प्रशिक्षण: परिवार नियोजन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम, जीएमसीएच में, 12 बजे

कटिहार में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

कार्यक्रम: बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सुबह 10 बजे

टीकाकरण: सदर अस्पताल में सुबह 9 बजे

बैठक- कृषि विभाग की 11 बजे

सहरसा में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में कोरोना का सुबह नौ बजे से

समारोह: अंबेडकर चौक पर महापरिनिर्वाण दिवस दस बजे

ब्रीङ्क्षफग: समाहरणालय सभाकक्ष में दियारा के सेक्टर पदाधिकारियों का 12 बजे

समीक्षा: डीएम कार्यालय से वर्चुअल सलखुआ पंचायत चुनाव को ले विधि- व्यवस्था की तीन बजे

सुपौल में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

योगदान : मरौना और निर्मली प्रखंड मुख्यालय में मतदानकर्मियों का, 11 बजे से।

पुण्यतिथि : डा. भीमराव अंबेडकर की, जदयू कार्यालय में, 12 बजे से।

बैठक : सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर, 2 बजे से।

अररिया में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

क्रिकेट: जिला लीग एंबीसन क्रिकेट क्लब जोकीहाट बनाम काली मंदिर क्रिकेट क्लब अररिया के बीच अररिया कालेज स्टेडियम में 09:30 बजे

बैठक: तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक सभा भवन में 11:00 बजे

किशनगंज में होने आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

समाहरणालय में जिलाधिकारी करेंगे पदाधिकारियों के साथ बैठक, समय - सुबह 11.30 बजे से

chat bot
आपका साथी