Events in Bhagalpur Today 2st November: जानें कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

Events in Bhagalpur Today 2st November कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। इसमें मुख्‍य रूप से तारापुर उप चुनाव को लेकर वोटों की गिनती है। इसके लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 06:55 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 06:55 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 2st November: जानें कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
Events in Bhagalpur Today 2st November: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today 2st November: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

प्रतियोगिता : नालसा के निर्देश पर पेंङ्क्षटग, लेख, स्लोगन लेखन और डाक्यूमेंट्री निर्माण प्रतियोगिता सभी सरकारी स्कूलों में 10 बजे से

बांका में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

शिविर : बिलजी विभाग का फुल्लीडुमर प्रखंड कार्यालय में, 10 बजे से

बैठक : काली पूजा समिति की धोरैया में, 11 बजे से

टीकाकरण : कोरोना का गांधी चौक पर, नौ बजे से

प्रशिक्षण : पीएमजी दिशा का अमरपुर मेें, सुबह आठ बजे से

कैंप : श्रम कार्ड का सभी पंचायत भवन में, 11 बजे से

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पौधारोपण : गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह गंगा घाट पर : 10:00 बजे।

पूजा-अर्चना : धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि की पूजा : शाम : 07:00 बजे।

वितरण : डायट लखीसराय में सीसीपीसी को मतदान सामग्री का वितरण : 10:00 बजे।

संवीक्षा : पिपरिया प्रखंड में नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षा : 10:00 बजे।

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

धनतेरस: धनतेरस को ले पूजा अर्चना एवं खरीदारी सुबह 7 बजे से

ब्रीङ्क्षफग: चकाई प्रखंड में पीसीसीपी दल की संयुक्त ब्रीङ्क्षफग तथा कलस्टर के लिए रवानगी 11:30 बजे

टीकाकरण: कोरोना संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण 10:30 बजे

जांच: कोरोना संक्रमण जांच स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 बजे से

खगडिय़ा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

रवानगी: छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का, कोसी कालेज स्थित डिस्पैच सेंटर से, 10 बजे से

टीकाकरण: डे-नाइट टीकाकरण, बापू मध्य विद्यालय में सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक

मुंगेर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मतगणना: तारापुर विधान सभा उप चुनाव का आरडी एंड डीजे कालेज मतगणना केंद्र पर आठ बजे से

बैठक: पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ की 11 बजे

बैठक: सदर अस्पताल में चिकित्सकों का 12 बजे से

मधेपुरा में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

कुमारखंड में मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों को संबोधित करेंगे डीएम व एसपी सुबह दस बजे से

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण - सभी सत्र स्थलों पर सुबह 9 बजे से

धरना - जूनियर डाक्टर देंगे अस्पताल परिसर में, आठ बजे से

बैठक - डीएम करेंगे पंचायत चुनाव कार्यों की समीक्षा, समाहरणालय में 12 बजे से

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में डिप्टी सीएम होंगे शामिल, 10 बजे

निरीक्षण: नगर निगम प्रशासन का विभिन्न छठ घाटों का, सुबह 11 बजे

कैंप: बैंक आफ बड़ौदा का स्वयं सहायता समूह वित्त पोषण कैंप, 1 बजे दिन में

सहरसा में होने वाला प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में कोरोना का सुबह नौ बजे से

ब्रीङ्क्षफग: प्रेक्षागृह में सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों का 11 बजे

विदाई: खेल भवन से मतदान कर्मियों ईवीएम व मतपेटी के साथ 12 बजे

समीक्षा: दीपावली व चुनाव को ले विधि- व्यवस्था संबंधी दो बजे

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

धनतेरस की होगी खरीदारी

रबी महोत्सव : सुपौल और बसंतपुर प्रखंड में, 11 बजे से

जयंती : भगवान धन्वंतरी की जयंती, राघोपुर में, 3 बजे।

बैठक : डीएम-एसपी पिपरा प्रखंड में करेंगे मतदान कर्मियों के साथ बैठक, 3 बजे।  

chat bot
आपका साथी