Events in Bhagalpur Today 27th February 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today कोसी पूर्व बिहार और सीमांचल के कटिहार पूर्णिया सहरसा सुपौल मधेपुरा बांका भागलपुर लखीसराय मुंगेर खगडि़या आदि जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सबसे अहम इंटर की कॉपियों का मूलयांकन है। आज भी हर जिले में कॉपी की मूलयांकन की जाएगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:18 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:18 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 27th February 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
शनिवार 27th February 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
Events in Bhagalpur Today.  शनिवार 27th February 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। प्रत्‍येक जिलों में क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो रही है। साथ ही इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्‍यांकन होगा। इसके अलवा भी अन्‍य तरह की गतिविधियां होंगी। 

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

प्रतियोगिता : भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बच्चों के बीच 10 बजे से

प्रवचन : सबौर के मसाढ़ू में भागवत गीता का, सुबह 10 बजे से

कांफ्रेंस: राष्ट्रीय सूफी कांफ्रेंस शाह मार्केट में, सुबह 11 बजे से

प्रतियोगिता: जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जिला स्कूल में, 11 बजे से

स्वागत : उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का, जीरोमाइल में 12 बजे

स्वागत: अतुल्य गंगा परिक्रमा मिशन के सदस्यों का अभिवादन डीपीएस में 1 बजे

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

दौड़: पुलिस सप्ताह पर दौड़ का आयोजन सुबह सात बजे

टूर्नामेंट: पटेल मैदान में रंधीर वर्मा जिला लीग दस बजे

बैठक: समाहरणालय में भू- सर्वेक्षण से संबंधित 11 बजे

शिविर: जिले के सभी पंचायतों में गोल्डन कार्ड निर्माण हेतु 11 बजे

निरीक्षण: जिले के विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का एक बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

परीक्षा : इग्नू की, पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर, 10 बजे

बैठक: आवास योजना की समाहरणालय में, 11 बजे

किशनगंज में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मैच : रूईधासा मैदान पर जिला क्रिकेट लीग 10:00 बजे से

परीक्षा : हाई स्कूलों में नौवीं की 10:00 बजे से

बैठक : पहली कक्षा से स्कूल खोले जाने के लिए डीईओ करेंगे 12:30 बजे से

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

जांच: कोरोना संक्रमण का सदर अस्पताल में , 10:30 बजे से

जागरूकता रथ : आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु खैरा प्रखंड से निकलेगा , 9 बजे से

लोक साक्षात्कार : भूमि विवाद को ले जिले के सभी थाना मे अंचलाधिकारी करेंगे, 11 बजे से

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

परीक्षा : जिले के सभी विद्यालयों में नौवीं बोर्ड की, 10 बजे से

जनचेतना सम्मेलन : मिलन मैरेज पैलेस में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का, 12.30 बजे से

कार्यक्रम : पुलिस सप्ताह के तहत जिले के सभी थाना परिसर में, 10 बजे से

chat bot
आपका साथी