Events in Bhagalpur Today 27th October: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

Events in Bhagalpur Today 27th October कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं। भागलपुर में आज भी मंजूषा महोत्‍सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्‍थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:11 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 27th October: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
Events in Bhagalpur Today 27th October: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today 27th October: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगडिय़ा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। भागलपुर में आज भी मंजूषा महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रस्तुति देंगे।

बांका में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

नामांकन : बेलहर प्रखंड कार्यालय में, 10 बजे से

बैठक : काली पुजा को लेकर फुल्लीडुमर में, शाम तीन बजे

प्रशिक्षण : पीएमजी दिशा का बाराहाट मेें, सुबह आठ बजे से

कैंप : श्रम कार्ड का सभी पंचायत भवन में, 11 बजे से

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जीएनएम स्कूल में कोरोना का सुबह नौ बजे से

बैठक: समाहरणालय में सोनवर्षा प्रखंड के चुनाव हेतु 11 बजे

निरीक्षण: सोनवर्षा प्रखंड का सदर एसडीओ द्वारा 12 बजे

समीक्षा: टीकाकरण महाअभियान तैयारी की दो बजे

अररिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

नामांकन: अंतिम दिन पलासी प्रखंड मुख्यालय में आठवें चरण का 11 बजे

नामांकन: सिकटी प्रखंड मुख्यालय में 11 बजे

नामांकन: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में 11 बजे

सुपौल में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

नामांकन: मरौना, निर्मली और किशनपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर, 11 बजे से।

बैठक : पंचायत चुनाव को लेकर पिपरा प्रखंड कार्यालय में, 12 बजे से।

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मतगणना: पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में बरहट प्रखंड क्षेत्र में हुए मतदान की केकेएम कालेज मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से

संवीक्षा: झाझा प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच 11:00 बजे से

टीकाकरण: कोरोना संक्रमण से बचाव को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण 10:30 बजे

मधेपुरा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

उदाकिशुनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन, समय 10 बजे से

पुरैनी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन, समय 10 बजे से

चौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन, समय 10 बजे से

पूर्णिया में आज होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण - सत्र स्थल पर लगेगा वैक्सीन, 9 बजे से

बैठक - पीयू में सीनेट की, विश्वविद्यालय सभागार, 11.30

बैठक - डीएम करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा, समाहरणालय में 12 बजे

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मतगणना: बलरापुर और प्राणपुर प्रखंड का, सुबह 8 बजे

कोरोना टीकाकरण: सदर अस्पताल में, सुबह नौ बजे

नामाकंन: ,आजमनगर प्रखंड में, सुबह 11 बजे

chat bot
आपका साथी