Events in Bhagalpur Today 18th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today 18th April 2021 कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। भागलपुर में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वरीय अधिकारी आज भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:17 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 18th April 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today 18th April 2021 : भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम।

 जागरण टीम, भागलपुर। Events in Bhagalpur Today 18th April 2021 : कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगडिय़ा, मुंगेर, पूर्णिया कटिहार, बांका भागलपुर, लखीसराय, जमुई में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है।

भागलपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

दुर्गा पाठ : बाल्टी कारखाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर में, 8 बजे

भ्रमण: शहर की व्यवस्था को लेकर डीएम, एसएसपी एसडीएम करेंगे, 11 बजे

सहरसा में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: जिले के 43 केंद्रों पर कोरोना का दस बजे से

गोष्ठी: गायत्री शक्तिपीठ में साप्ताहिक 10.30 बजे

निरीक्षण: जिले के विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का डीएम द्वारा 12 बजे

मास्क जांच: विभिन्न चौराहे पर सदर एसडीओ द्वारा एक बजे

पूर्णिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैइक, 2 बजे

छठ पर्व को लेकर अघ्र्य: चैती छठ को लेकर पहला अध्र्य, संध्या चार बजे

अररिया में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पौधारोपण: पर्यावरण अभियान के तहत बच्चों द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी फारबिसगंज में 10:00 बजे

अघ्र्य: चैती छठ पर्व को लेकर संध्या छह बजे

लखीसराय में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

अघ्र्य: चैती छठ को लेकर व्रती अपने घरों में भगवान भाष्कर को देंगे, शाम 5: 00 बजे।

टीकाकरण: जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में 10:00 बजे

धरना: मननपुर स्टेशन परिसर में अनिश्चितकालीन,10: 00 बजे

कटिहार में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक : कोरोना को लेकर सीएम करेंगे जिला पदाधिकारी व एसपी से बैठक सुबह 10 बजे से

टीकाकरण: कोरोना का टीका सुबह 11 बजे से जिले के सभी टीकाकरण केंद्र पर

जमुई में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

पूजा: चैती नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की, 7 बजे से

जांच: सदर अस्पताल में कोरोना की, 10:30 बजे से

टीकाकरण: जिले के 91 केंद्रों पर 10 बजे से

चैती छठ: संध्याकालीन भगवान भाष्कर को अघ्र्य, संध्या 5 बजे

बांका में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

बैठक: कोरोना पर समाहरणालय में, 10 बजे से

टीकाकरण: कोरोना का सदर अस्पताल में, सुबह आठ बजे से

प्रशिक्षण: पीएमजी दिशा का जयपुर में, 11: 00 बजे से

chat bot
आपका साथी