Events in Bhagalpur Today 15th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. शनिवार 16th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज जिले के दस केंद्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को टीका दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:33 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today 15th January 2021, जानें... आज क्‍या हो रहा खास
शनिवार 16th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

Events in Bhagalpur Today.  शनिवार 16th January 2021 को भागलपुर और आसपास के जिलों में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। आज जिले के दस केंद्रों पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को टीका दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 

 अभियान : जिले के दस केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

 बैठक : कृषि योजनाओं को लेकर, बीएयू परिसर में, 11 बजे

 बैठक : इंटर और मैट्रिक परीक्षा को लेकर, जिला शिक्षा कार्यालय में, 3 बजे

 समारोह : साहित्यकार बैकुंठ बिहारी शरण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, कल्पना आरो सेंटर में 3.30 बजे

बांका में प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: सदर अस्पताल में साढ़े दस बजे सुबह

बैठक: पंसस की प्रखंड सभागार में 12 बजे से

सहरसा में प्रमुख कार्यक्रम

वैक्सीनेशन : कोविड 19 का लगेगा टीका जिले के छह केंद्रों पर सुबह नौ बजे से

बैठक: समाहरणालय में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक 11 बजे से

निरीक्षण: सात निश्चय योजना का विभिन्न पंचायतों में 10 बजे से

जनता दरबार : विधायक आलोक रंजन का अपने आवास पर नौ बजे से

पूर्णिया में प्रमुख कार्यक्रम

परीक्षा: मौलवी-फोकानिया की 22 केंद्रों पर, 8.45 बजे

टीकाकरण: कोरोना टीका सदर अस्पताल में, 11 बजे

बैठक: जिला अनुकंपा समिति की, 11 बजे

बैठक: शिक्षा विभाग की, 3.30 बजे

 किशनगंज में प्रमुख कार्यक्रम

परीक्षा: जिला मुख्यालय स्थित 15 केंद्रों पर मौलवी व फोकानिया की 8:45 बजे से

टीकाकरण: सदर अस्पताल समेत पांच केंद्रों पर 500 स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाएगी वैक्सीन 10:00 बजे से

जमुई में प्रमुख कार्यक्रम

कोरोना जांच शिविर : सदर अस्पताल में , 10:30 बजे

वैक्सीनेशन : कोविड-19 के प्रथम डोज का , 11 बजे से

उद्घाटन : नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी में प्रथम राज्य पक्षी महोत्सव का मुख्यमंत्री करेंगे, 11 बजे से

मुंगेर में प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण : कोराना टीकाकरण जिला के छह केंद्रों पर, 11 बजे

परीक्षा: स्नातक पार्ट वन की 9:30 बजे से

समारोह: रहमानी बीएड कॉलेज में 11 बजे

कटिहार में प्रमुख कार्यक्रम

टीकाकरण: कोरोना टीकाकरण नौ केंद्रों पर सुबह नौ बजे से

कार्यक्रम : राममंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह, विभिन्न वाडरें में 10 बजे से

chat bot
आपका साथी